Chai Entry In Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने की 'चाय पर चर्चा', देखिए किस-किस ने बनाई चाय
By धीरज मिश्रा | Published: April 3, 2024 05:56 PM2024-04-03T17:56:58+5:302024-04-03T17:59:09+5:30
Chai Entry In Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस कड़ी में इन दिनों सामान्य चीज देखने को मिली है कि नेता प्रचार के दौरान चाय की दुकान पर पहुंच रहे हैं।
Chai Entry In Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस कड़ी में इन दिनों सामान्य चीज देखने को मिली है कि नेता प्रचार के दौरान चाय की दुकान पर पहुंच रहे हैं और अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को पिला रहे हैं। इस दौरान वह लोगों के साथ चुनाव की बात भी कर रहे हैं।
रवि किशन ने चाय की दुकान से की जन संपर्क अभियान की शुरुआत!
— Jayprrakash Singh (@jayprakashindia) April 2, 2024
गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सिटिंग सांसद रवि किशन ने आज एक चाय की दुकान पर चाय बनाई जिसका वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।@ravikishann@ravikishangkp#ravikishanpic.twitter.com/wSWvqt0OtR
बीते दिनों गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार व सांसद रवि किशन ने एक चाय के ठेले पर पहुंचे और चाय बनाई। उन्होंने एकदम देसी अंदाज में एक ठेले पर चाय बनाई। वहीं, झारखंड में बीजेपी से सांसद निशिकांत दूबे ने भी चाय की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई। उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।
चाय और उसके साथ - साथ चुनाव की चहल - पहल साथ ही अपनों का साथ, इससे बेहतर और ना कोई बात।#Deoghar#Jharkhandpic.twitter.com/YuuLYuDGaH
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 3, 2024
अब इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक स्थानीय स्टॉल पर चाय पी। उन्होंने स्टॉल पर चाय भी बनाई और लोगों को भी बांटी। टीएमसी के द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट पर फोटो शेयर की गई। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और बातचीत की।
Smt. @MamataOfficial brings warmth and conversation to a local tea stall, embracing the spirit of the residents over a steaming cup of tea in Jalpaiguri! pic.twitter.com/tgdOvvb7zP
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 3, 2024
टीएमसी 42 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ममता ने यहां पर कांग्रेस और अन्य दलों से बना इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुई हैं। ममता के अलग उम्मीदवार उतारे जाने से कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे। पश्चिम बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को समाप्त होंगे।
Smt. @MamataOfficial strengthens ties, joining tea estate workers in the timeless ritual of tea leaf plucking. pic.twitter.com/nV1uH1SHJN
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 3, 2024
वोटों की गिनती 4 जून को होगी। टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 22 सीटें हासिल कीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 18 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस को दो सीटें मिली थी।