Chai Entry In Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने की 'चाय पर चर्चा', देखिए किस-किस ने बनाई चाय

By धीरज मिश्रा | Published: April 3, 2024 05:56 PM2024-04-03T17:56:58+5:302024-04-03T17:59:09+5:30

Chai Entry In Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस कड़ी में इन दिनों सामान्य चीज देखने को मिली है कि नेता प्रचार के दौरान चाय की दुकान पर पहुंच रहे हैं।

West Bengal Mamata serves tea at local stall tmc Jalpaiguri | Chai Entry In Lok Sabha Election: ममता बनर्जी ने की 'चाय पर चर्चा', देखिए किस-किस ने बनाई चाय

Photo credit twitter

Highlightsपश्चिम बंगाल की सीएम ने बनाई चाय बीजेपी सांसद रवि किशन ने चाय बनाकर साधा विपक्ष पर निशाना सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2024

Chai Entry In Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इस कड़ी में इन दिनों सामान्य चीज देखने को मिली है कि नेता प्रचार के दौरान चाय की दुकान पर पहुंच रहे हैं और अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को पिला रहे हैं। इस दौरान वह लोगों के साथ चुनाव की बात भी कर रहे हैं।

बीते दिनों गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार व सांसद रवि किशन ने एक चाय के ठेले पर पहुंचे और चाय बनाई। उन्होंने एकदम देसी अंदाज में एक ठेले पर चाय बनाई। वहीं, झारखंड में बीजेपी से सांसद निशिकांत दूबे ने भी चाय की दुकान पर चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई। उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

अब इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी में एक स्थानीय स्टॉल पर चाय पी। उन्होंने स्टॉल पर चाय भी बनाई और लोगों को भी बांटी। टीएमसी के द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट पर फोटो शेयर की गई। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की और बातचीत की।

टीएमसी 42 सीटों पर लड़ रही है चुनाव

पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ममता ने यहां पर कांग्रेस और अन्य दलों से बना इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुई हैं। ममता के अलग उम्मीदवार उतारे जाने से कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे। पश्चिम बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को समाप्त होंगे।

वोटों की गिनती 4 जून को होगी। टीएमसी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 22 सीटें हासिल कीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने  18 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस को दो सीटें मिली थी। 

Web Title: West Bengal Mamata serves tea at local stall tmc Jalpaiguri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे