CM ममता के आवास पर काली पूजा में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़, साथ में पत्नी भी थीं मौजूद

By भाषा | Published: October 28, 2019 03:45 AM2019-10-28T03:45:50+5:302019-10-28T05:35:23+5:30

मुख्यमंत्री ममता और राज्यपाल दोनों सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर खुश हूं। कई लोगों से मुलाकात हुई। मैंने वो गीत सुने जो मुख्यमंत्री ने लिखे हैं। मैंने उनसे आग्रह किया कि वह मुझे अपने गीतों का सीडी दें।’’

West Bengal Governor attends Kali Puja at Mamata Banerjee’s residence | CM ममता के आवास पर काली पूजा में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़, साथ में पत्नी भी थीं मौजूद

Photo ANI

Highlightsतृणमूल कांग्रेस और राजभवन के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को काली पूजा में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे।ममता ने घर से बाहर आकर धनखड़ और उनकी पत्नी का अभिवादन किया और उन्हें अपने साथ आवास के भीतर ले गईं।

तृणमूल कांग्रेस और राजभवन के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को काली पूजा में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे और वहां करीब दो घंटे तक रहे। ममता ने घर से बाहर आकर धनखड़ और उनकी पत्नी का अभिवादन किया और उन्हें अपने साथ आवास के भीतर ले गईं।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर खुश हूं। कई लोगों से मुलाकात हुई। मैंने वो गीत सुने जो मुख्यमंत्री ने लिखे हैं। मैंने उनसे आग्रह किया कि वह मुझे अपने गीतों का सीडी दें।’’

कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने राज्यपाल ने मौके पर मौजूद राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और तृणमूल नेताओं से भी बातचीत की। ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने धनखड़ के साथ गर्मजोशी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ को काली पूजा के मौके पर अपने आवास पर आमंत्रित किया था। इससे पहले राज्यपाल ने ‘भाई दूज’ के मौके पर ममता के आवास जाने की इच्छा जताई थी।

Web Title: West Bengal Governor attends Kali Puja at Mamata Banerjee’s residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे