पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान खर्च कम करने के लिए उठाए कदम

By भाषा | Updated: July 3, 2021 01:15 IST2021-07-03T01:15:02+5:302021-07-03T01:15:02+5:30

West Bengal government takes steps to reduce expenditure during Kovid-19 crisis | पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान खर्च कम करने के लिए उठाए कदम

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 संकट के दौरान खर्च कम करने के लिए उठाए कदम

कोलकाता, दो जुलाई पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 संकट के बीच खर्च को नियंत्रित करने के अपने प्रयास के तहत आम लोगों के हित में मितव्ययिता उपायों को अपनाने का फैसला किया है। पिछले साल भी वित्त विभाग ने ऐसी ही पहल की थी।

विभाग ने कार्यालय भवन के सौंदर्यीकरण पर लगने वाले व्यय पर रोक लगा दी है।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘ जब तक विभाग मंजूरी नहीं देगा, तब तक किसी किसी श्रमिक की नियुक्ति नहीं की जाएगी।’’

आदेश में यह भी कहा गया है कि जब भी विमान यात्रा की अनुमति हो तब यह इकॉनोमिक क्लास हो, न कि बिजनेस क्लास की यात्रा की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government takes steps to reduce expenditure during Kovid-19 crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे