पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने सरकारी स्कूलों में मुस्लिम छात्रों के लिए अलग से डाइनिंग हॉल बनवाने का आदेश दिया है। यह आदेश उन मुस्लिम बहुल सरकारी स्कूलों में लागू होगा। वहीं, इस आदेश को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है।
वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने उन सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम मांगे हैं जहां 70 फीसदी से अधिक मुस्लिम छात्र हैं। इसकी वजह से सरकारी स्कूलों में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए अलग से मिड-डे मील डायनिंग हॉल बनाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया, 'धर्म के आधार पर छात्रों के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? इस अलगाव के पीछे कोई दुर्भावना तो नहीं है? एक और साजिश?'