पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद तमाम एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। पश्चिम बंगाल पर खास नजरें हैं जहां बीजेपी को उम्मीद है कि वो सत्ता पर काबिज हो सकती है। कुछ एग्जिट पोल बीजेपी की इस उम्मीद को बढ़ा भी रहे है।
हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक बार फिर टीएमसी की वापसी हो सकती है। एग्जिट पोल और तमाम कयासों के बीच नंदीग्राम को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
West Bengal Exit Polls: नंदीग्राम में ममता बनर्जी की होगी हार!
इंडिया टीवी पीपल्स पल्स एग्जिट पोल में दावा किया है कि नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ सकता है। नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोट डाले गए थे और रिकॉर्ड्स के अनुसार 88 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नंदीग्राम में ममता बनर्ती का मुकाबला टीएमसी छोड़कर बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी से हो रहा है। ममता इस सीट से चुनाव नहीं लड़ती हैं। वे भवानीपुर से चुनाव लड़ती हैं। हालांकि इस बार उन्होंने बीजेपी से मिली चुनौती को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
चुनाव प्रचार के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हरा देंगे। बताते चलें कि इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें मिलने की बात कही गई है। वहीं टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस को 7-12 सीटें मिल सकती हैं।
नंदीग्राम सीट की बात करें तो यहां 70 प्रतिशत हिंदू आबादी है। 2016 में भी शुभेंदु ने यहीं से चुनाव लड़ा था। वे तब टीएमसी में थे और उन्होंने सीपीआई के अब्दुल कबीर शेख को बड़े अंतर से हराया था।