असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, 'आपने बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया, तो गाली हमें क्यों दे रहे हैं?'

By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2021 21:17 IST2021-03-27T21:15:14+5:302021-03-27T21:17:53+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह करने के बयान का जिक्र करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर निशाना साधा है।

West Bengal Electioon Asaduddin Owaisi attacks PM modi on his statement of Satyagrah for Bangladesh | असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, 'आपने बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया, तो गाली हमें क्यों दे रहे हैं?'

पीएम नरेंद्र मोदी पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह वाले पर बयान पर ओवैसी ने साधा निशानामुर्शीदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी के सत्याग्राह वाले बयान का जिक्र कियाइससे पहले ममता बनर्जी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी माहौल के बीच बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठाए थे

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सियासी बयानबाजी जारी है। ममता बनर्जी ने पहले ही पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर सवाल उठाया था। वहीं, अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

ओवैसी ने पीएम मोदी के शुक्रवार को बांग्लादेश में दिए एक बयान का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने मुर्शीदाबाद में एक चुनावी सभा में कहा, 'पीएम मोदी ने कल कहा था कि उन्होंने बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया। अगर आपने सत्याग्रह किया तो आप मुर्शीदाबाद के लोगों को बांग्लादेशी क्यों कहते हैं। आप हमें गाली क्यों देते हैं?'

इससे पहले ममता बनर्जी ने खड़गपुर में एक चुनावी रैली में कहा था कि बंगाल में जब चुनाव हो रहे हैं तब पीएम मोदी एक समुदाय का वोट पाने के लिए बांग्लादेश गए हैं। ममता ने ये भी कहा कि बंगाल में चुनाव चल रहे हैं और वे बांग्लादेश जाकर बंगाल पर लेक्चर दे रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन हैं। 

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा था, 'बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था। बांग्लादेश की आजादी के समर्थन में तब मैंने गिरफ्तारी भी दी थी और जेल जाने का अवसर भी आया था।'

गौरतलब है कि शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

 

Web Title: West Bengal Electioon Asaduddin Owaisi attacks PM modi on his statement of Satyagrah for Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे