पश्चिम बंगाल चुनावः बीरभूम जिले में भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

By भाषा | Published: April 29, 2021 08:17 PM2021-04-29T20:17:23+5:302021-04-29T20:17:23+5:30

West Bengal elections: BJP-Trinamool Congress workers clash in Birbhum district | पश्चिम बंगाल चुनावः बीरभूम जिले में भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

पश्चिम बंगाल चुनावः बीरभूम जिले में भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

बोलपुर (पश्चिम बंगाल), 29 अप्रैल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच बीरभूम जिले के इलम बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

एक अधिकारी ने बताया कि भिड़ंत के दौरान बोलपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार अनिर्बन गांगुली पर भी हमला हुआ।

चुनाव अधिकारी ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपराह्न करीब 2:30 बजे आपस में भिड़ गए और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।

वहीं, गांगुली ने आरोप लगाया कि बोलपुर में मतदान केंद्रों के दौरे के दौरान 'तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों' ने उन पर हमला किया और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त किया।

भाजपा उम्मीदवार ने कहा, '' जब तक तृणमूल के गुंडों ने लोगों को नहीं धमकाया था, तब तक कहीं कोई समस्या नहीं थी..... मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही थी। उन्होंने हमला किया और मेरे वाहन का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया।''

बोलपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं राज्य सरकार के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने गांगुली के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें वहां से हटा दिया।

सिन्हा ने आरोप लगाया, '' गांगुली जहां भी गए, लोगों ने सामने आकर उनका विरोध किया क्योंकि वह लोगों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। असल में भाजपा उम्मीदवार ने शांति भंग करने का प्रयास किया।''

इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने गांगुली की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है और जिला प्रशासन से मामले में रिपोर्ट तलब की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal elections: BJP-Trinamool Congress workers clash in Birbhum district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे