पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: टॉलीगंज सीट पर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो मुश्किल में, लॉकेट चटर्जी भी पीछे
By विनीत कुमार | Updated: May 2, 2021 13:37 IST2021-05-02T13:32:31+5:302021-05-02T13:37:37+5:30
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: बीजेपी के लिए राज्य में सत्ता में आने का सपना अब दूर की कौड़ी नजर आने लगा है। वहीं बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के लिए भी अच्छी खबर नहीं है।

टॉलीगंज सीट पर बबुल सुप्रियो टीएमसी उम्मीदवार से पीछे (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल में दोपहर तक आए रुझान बीजेपी के लिए बहुत उत्साहजनक नजर नहीं आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पहली बार सत्ता में आने का सपना देख रही बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरा बार भी बाजी मारती नजर आ रही है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार दोपहर करीब एक बजे तक बंगाल में 284 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इसमें तृणमूल 202 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी केवल 77 सीटों पर आगे है। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।
ऐसे में पिछले विधानसभा चुनाव में केवल तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार सत्ता में आने की उम्मीद थी। हालांकि अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
पश्चिम बंगाल: बबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं
वहीं, बात करें भाजपा के कुछ स्टार चेहरों की तो उसमें बबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं। टॉलीगंज सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के अरूप विश्वास फिलहाल 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अभी तक (दोपहर 1.25) के अपडेट के अनुसार बाबुल सुप्रियो को करीब 16 हजार वोट मिले हैं। विश्वास के पक्ष में 30 हजार 300 मत पड़े हैं।
इसके अलावा लॉकेट चटर्जी चुचुरा सीट से पीछे चल रही हैं। सुप्रियो लोकसभा में आसनसोल और चटर्जी हुगली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक दिनाहाटा में आगे चल रहे हैं।
ऐसे ही भवानीपुर से टीएमसी प्रत्याशी सोहनदेब अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी रुद्रनील घोष से 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। यह सीट ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए छोड़ दी थी।
(भाषा इनपुट)