ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की रहस्यमय परिस्थिति में मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 18, 2021 13:38 IST2021-06-18T13:38:21+5:302021-06-18T13:38:21+5:30

साल 2015 में सांसद अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है । पुलिस ने बताया कि 16 जून को वह अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने गया था। वहां से फिर वह वापस नहीं लौटा।

West Bengal Devasish acharya who slapped abhishek Banerjee found dead | ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले शख्स की रहस्यमय परिस्थिति में मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsटीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे को अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति की मौतपरिवार ने शख्स की मौत पर जताई हत्या की आशंका, भाजपा ने उठाए सवाल 2015 में देवाशीष ने मंच पर चढ़कर सासंद को थप्पड़ मारा था

कोलकाता: साल  2015 में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारने वाले देवाशीष आचार्य की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई है । गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ ही देर बाद उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

गुरुवार तड़के सुबह देवाशीष आचार्य को गंभीर हालत में मिदनापुर के तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चला है कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सुबह 4 बजे भर्ती कराया गया था और इसके बाद वे लोग चले गए थे । उसके बाद दोपहर में देवाशीष की मौत हो गई । परिवार को जब उनकी रहस्यमय  मौत के बारे में पता चला तो उन्होंने दावा किया कि देवाशीष की हत्या की गई है ।

बीजेपी नेताओं ने देवाशीष आचार्य की मौत जिन परिस्थितियों में हुई उसको लेकर सवाल उठाए हैं । वहीं उसके परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है । देवाशीष 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे ।

क्या है पूरा मामला 

इंडिया टुडे के अनुसार पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि देवाशीष आचार्य 16 जून की शाम अपने दो दोस्तों के साथ बाहर गया था । सोनापेट्या टोल प्लाजा के पास एक चाय की दुकान पर रुके और फिर तीनों लोग मोटरसाइकिल पर सवार हो गए । तभी देवाशीष को एक फोन आया और वह अपने दोस्तों को चाय की दुकान पर छोड़ कर निकल गया । पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि चाय की दुकान से निकलने के बाद देवाशीष के साथ क्या हुआ। 

दरअसल  2015 में देवाशीष आचार्य उस समय सुर्खियों में आया । जब उसने मंच पर चढ़कर टीएमसी सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मार दिया । इसके तुरंत बाद टीएमसी समर्थकों ने उन्हें बेरहमी से पीटा था और उन्हें गंभीर स्थिति में छोड़ दिया था ।

देवाशीष को पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया था । हालांकि बाद में अभिषेक बनर्जी कहा था कि उन्होंने देवाशीष को माफ कर दिया है। साथ ही उसे रिहा करने की अपील भी की थी । देवाशीष के परिवार ने दावा किया था कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था ।

Web Title: West Bengal Devasish acharya who slapped abhishek Banerjee found dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे