पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए करेंगे फैसला: मंत्री

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:14 IST2021-04-14T19:14:06+5:302021-04-14T19:14:06+5:30

West Bengal Board to decide on giving priority to students' health in exams: Minister | पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए करेंगे फैसला: मंत्री

पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए करेंगे फैसला: मंत्री

कोलकाता, 14 अप्रैल पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जून में राज्य बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान प्रचार में व्यस्त प्रदेश के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से जब सीबीएसई द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द किये जाने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के मद्देनजर राज्य बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह जवाब दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं कोविड-19 संबंधी नियमों के पालन के साथ जून में होनी निर्धारित हैं। लेकिन हमारे लिए बच्चों और परीक्षा की प्रक्रिया में शामिल लोगों के स्वास्थ्य से ज्यादा अत्यावश्यक व महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं हो सकता। सरकार कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उचित समय पर छात्रों के हित में निश्चित रूप से फैसला करेगी।”

प्रदेश में 2021 के लिये माध्यमिक परीक्षाएं एक जून और 10 जून से जबकि उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 15 जून से शुरू होनी निर्धारित हैं।

प्रदेश में चल रहे चुनावों के नतीजे दो मई को सामने आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Board to decide on giving priority to students' health in exams: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे