West Bengal Board Exams: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जानें अब कब होंगे एग्जाम

By अमित कुमार | Updated: May 15, 2021 17:31 IST2021-05-15T17:29:22+5:302021-05-15T17:31:25+5:30

West Bengal Board Exams Postponed: कोरोना वायरस की वजह पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्राओं को भी पिछले कुछ समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

West Bengal Board Madhyamik HS exams postponed not to be held in June | West Bengal Board Exams: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जानें अब कब होंगे एग्जाम

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsपरीक्षाओं की नई डेट की घोषणा जल्द ही किया जाएगा।पश्चिम बंगाल में लगभग 10 लाख छात्रों के कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने की उम्मीद थी।लेकिन इस परीक्षा को देने के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा।

West Bengal Board Exams Postponed: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा जून में नहीं होगी, संशोधित कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। पहले 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 जून से 10 जून के बीच और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 जून से 2 जुलाई के बीच किया जाना था, लेकिन अब इन परीक्षाओं की डेट की घोषणा बाद में होगी। 

वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को राज्यभर में रविवार से दो हफ्तों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है । यह लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई सुबह 6 बजे तर लागू रहेगा । साथ ही सरकार ने राज्य में रविवार से  रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है । मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि 'लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने और कोविड-19 स्थिति को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है । 

दो हफ्तों के लिए राज्य में लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन

राज्य में अभूतपूर्व स्थिति  है, जहां ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की कमी लगातार हो रही है इसलिए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हम दो सप्ताह का लॉकडाउन लगा रहे है । इस दौरान हम परिवहन और अन्य क्षेत्रों की आवाजाही पर सख्त शर्तें लगा रहे हैं ।  राज्य सरकार ने प्रतिबंधों को आधिकारिक तौर पर लॉकडाउन नहीं कहा था लेकिन शिक्षा , निजी और सार्वजनिक कार्यालय सहित लगभग सभी सेवाएं इस दौरान बंद रहेंगी । बंदोपाध्याय ने कहा कि 'टैक्सी और ऑटोरिक्शा सहित सभी तरह के  परिवहनों को दो सप्ताह तक चलने की अनुमति नहीं है । 

पश्चिम बंगाल में वेक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए कम से कम 12 हफ्तों या 84 दिनों का अंतराल

पश्चिम बंगाल में कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) ने कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के बीच कम से कम 12 हफ्तों या 84 दिनों का अंतराल रखना शनिवार से शुरू कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने के बीच छह से आठ हफ्तों का अंतराल था। वरिष्ठ नागरिक समेत बड़ी संख्या में लोग दूसरा टीका लगाने के लिए दूर-दूर से कोविड टीकाकरण केंद्र आए थे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। 

Web Title: West Bengal Board Madhyamik HS exams postponed not to be held in June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे