बीजेपी विधायक का 'मोदी से मोह भंग', थामा टीएमसी का झंडा, कहा- पश्चिम बंगाल में प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: August 30, 2021 15:45 IST2021-08-30T15:43:28+5:302021-08-30T15:45:08+5:30
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.बीजेपी विधायक तन्मय घोष ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद तन्मय घोष ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की.

बीजेपी विधायक का 'मोदी से मोह भंग', थामा टीएमसी का झंडा, कहा- पश्चिम बंगाल में प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.बीजेपी विधायक तन्मय घोष ने टीएमसी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल होने के बाद तन्मय घोष ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की.
भाजपा छोड़ सोमवार को टीएमसी में शामिल हुए विधायक तन्मय घोष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा पश्चिम बंगाल में प्रतिशोध की राजनीति कर रही है.
West Bengal | BJP MLA from Bishnupur, Tanmoy Ghosh, joins Trinamool Congress
— ANI (@ANI) August 30, 2021
"BJP is into vindictive politics. They're attempting to snatch rights of WB people by using central agencies. I urge all politicians to support CM Mamata Banerjee for public welfare," he says pic.twitter.com/Bd0BtI5Jlr
तन्मय घोष का ये निशाना यहीं नहीं रुका, इसके साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है.
इसके अलावा तन्मय घोष ने राज्य में टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, मैं सभी राजनेताओं से जन कल्याण के लिए सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.