लाइव न्यूज़ :

बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के बिगड़े बोल, कहा-टीएमसी कार्यकर्ता अपने तरीके ठीक करें वरना सड़कों पर 'चमड़ी उधेड़' देंगे

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 5, 2020 13:04 IST

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष लगातार इस तरह के बयान देते आए हैं, जिनपर विवाद होता रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देपश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है।बंगाल में बीजेपी की ओर से 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

जोकाः पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव है। भाजपा लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हमला कर रही है। भाजपा और टीएमसी में राजनीति जंग तेज हो गई है।

इस बीच वेस्ट बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर हमला बोल दिया। घोष ने कहा कि सीएम ममता दीदी को जय श्रीराम बोलने में दिक्कत होता है। इस सभा में उन्होंने आपत्तिजनक शब्द को प्रयोग कर दिया। ममता जी के खून में ऐसा क्या है कि वह जय श्रीराम नहीं बोल सकती हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे अपने तरीके ठीक करें वरना सड़कों पर उनकी 'चमड़ी उधेड़' दी जाएगी। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बयान को ‘घटिया’ करार दिया और कहा कि मीडिया और राजनेताओं द्वारा उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।

दक्षिण 24 परगना जिले की सीमा से सटे शहर के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर एक ‘‘चा चक्र’’ (चाय पर चर्चा) को संबोधित करते हुए घोष ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे 'जय बांग्ला' जैसे नारे लगाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी नेताओं को जय श्री राम के नारा से समस्या है। यह टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील करने की साजिश है। टीएमसी ने इस इरादे से सीएए का विरोध किया है ताकि धार्मिक अल्पसंख्यकों को सताया जा सके...शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती।”

पश्चिम बंगाल के विकास में बाहरियों ने बंगालियों से बड़ी भूमिका निभाई : दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल में ‘‘बाहरी बनाम भीतरी’’ की बहस के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को दावा किया कि राज्य के विकास में दूसरे राज्यों के लोगों ने बंगालियों से बड़ी भूमिका निभाई है। उनकी टिप्पणी पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि घोष राज्य के इतिहास और संस्कृति के बारे में जाने बिना ‘‘बांटने वाली’’ राजनीति कर रहे हैं। घोष ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘स्वतंत्रता पूर्व के काल से, जो लोग दूसरे राज्यों से आए थे, उन्होंने बंगाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनमें से अधिकतर, मिलों और कारखानों में काम करने वाले लोग अन्य राज्यों से थे। इस तरह बाहर से आए लोगों ने राज्य के विकास में बंगालियों से बड़ी भूमिका निभाई।’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि बंगाल के कल्याण के लिए काम करने वाले लोगों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब ‘‘बाहरी’’ करार दे रही है।

उन्होंने व्यंग्य किया, ‘‘शाहरुख खान (राज्य के एंबैसडर) और प्रशांत किशोर (तृणमूल कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार) अब भीतरी हो गए हैं।’’ घोष की टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘बंगालियों को अपमानित करने और उन्हें कमतर आंकने’’ के भाजपा के इरादे का अब खुलासा हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिलीप घोष राष्ट्र के संपूर्ण विकास और स्वतंत्रता संग्राम में बंगालियों द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में नहीं जानते।’’ 

टॅग्स :पश्चिम बंगालवेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावममता बनर्जीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कोलकाताटीएमसीकैलाश विजयवर्गीय
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद