लाइव न्यूज़ :

वीडियो: चक्रवात ‘मोचा’ की चेतावनी के बाद खाली कराया गया पश्चिम बंगाल का बक्खाली बीच, दीघा में तैनात किए गए 8 टीम-200 बचावकर्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2023 12:17 IST

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार देर रात कहा कि कॉक्स बाजार में स्थित शिविर चक्रवात ‘मोखा’ के रास्ते में पड़ते हैं और चक्रवात दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और म्यांमा के तटों के नज़दीक है। चक्रवात के दौरान 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचक्रवात ‘मोचा’ की चेचावनी को लेकर पश्चिम बंगाल के बक्खाली बीच को खाली कराया गया है। ऐसे में सुरक्षा दलों ने जनता और पर्यटकों से लगातार संपर्क में है और उन्हें समुद्र में जाने से रोक रहे है। चक्रवात की चेतावनी को देख पड़ोसी देश बांग्लादेश और म्यांमार भी तैयारियां पूरी कर ली है।

कोलकाता: चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) 'मोचा' को एक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होते देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना में सुरक्षा दलों की तैनाती की गई है। ये सुरक्षा दल लगातार जनता और पर्यटकों को सतर्क कर रहे है और उन्हें समुद्र से जाने में रोक रहे है। 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की अगर माने तो इस तूफान से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल दीघा में 8 टीमों और 200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। यही नहीं दक्षिण 24 परगना में बक्खली समुद्र को भी खाली कराया गया है और इसे लेकर प्रशासन और सुरक्षा दलों द्वारा लगातार चेतानवी दी जा रही है। इससे जुड़ी कई और ऐहतियात किए गए है।  

चक्रवात ‘मोचा’ को लेकर सीएम ममता ने क्या कहा है

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘मोचा’ को लेकर लोगों को आश्वासन दिया कि आवश्यक एहतियाती कदम उठाए गए हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चक्रवात के राज्य में आने का अनुमान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘चक्रवात से घबराने की कोई बात नहीं है... हो सकता है कि यह पश्चिम बंगाल में दस्तक नहीं दे। लेकिन राज्य के तटीय इलाकों को सतर्क रहने को कहा गया है। एहतियात के तौर पर 10 और 11 मई को सुंदरबन और दीघा में अलर्ट जारी किया गया है।’’ 

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र का राज्य पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘11 मई को चक्रवात मोचा बांग्लादेश-म्यांमा तट की ओर बढ़ेगा। हालांकि, राज्य के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हमने सचिवालय के साथ-साथ कई जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।’’ उन्होंने कहा कि चक्रवात की तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक भी हुई। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने को कहा गया है। 

बांग्लादेश, म्यांमार ने चक्रवात ‘मोखा’ के मद्देनजर की है तैयारियां 

बता दें कि बांग्लादेश और म्यांमा के तटीय क्षेत्रों में रविवार को बेहद गंभीर चक्रवात दस्तक दे सकता है। इसके मद्देनजर दोनों देशों के अधिकारियों ने हजारों लोगों से कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और सहायता कार्यकर्ताओं ने कई टन सूखा खाद्य की व्यवस्था की है और बांग्लादेश के शरणार्थी शिविर में दर्जनों एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल दलों को तैनात कर दिया है। इस शरणार्थी शिविर में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या रहते हैं जो म्यांमा में अत्याचार से भागकर आए हैं। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार देर रात कहा कि कॉक्स बाजार में स्थित शिविर चक्रवात ‘मोखा’ के रास्ते में पड़ते हैं और चक्रवात दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और म्यांमा के तटों के नज़दीक है। चक्रवात के दौरान 220 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमा में क्यौकप्यू के बीच इसके दस्तक देने की संभावना है। बांग्लादेश ने 1500 से ज्यादा चक्रवात शिविर तैयार किए हैं। 

नौसेना ने कहा कि उसने अपने 21 पोत, समुद्री गश्ती विमान और हेलीकॉप्टर को बचाव एवं राहत अभियानों के लिए तैयार रखा है। म्यांमा में शुक्रवार से ही बारिश हो रही है और तेज़ हवाएं चल रही हैं। ‘मीइत्तर याउंग ची चैरिटी फाउंडेशन’ के प्रमुख लिन लिन ने कहा कि रखाइन प्रांत में सितवे के आसपास के गांवों के दस हजार से ज्यादा लोगों ने मठों, मंदिरों और स्कूलों समेत मजबूत इमारतों में शरण ली है। उन्होंने कहा, “सितवे में लोगों के रहने के लिए करीब 20 स्थानों की व्यवस्था की गई है। हमारी अपेक्षा से अधिक संख्या में लोग आ गए हैं, इस वजह से हमारे पास अगले दिन के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है। हम इसे हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।” 

भाषा इनपुट के साथ  

टॅग्स :चक्रवात मोकापश्चिम बंगालममता बनर्जीबांग्लादेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश