पश्चिम बंगाल विधानसभा ने दो संशोधन विधयेकों को ध्वनि मत से पारित किया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 18:54 IST2021-01-28T18:54:18+5:302021-01-28T18:54:18+5:30

West Bengal Assembly passed two amendment MLAs by voice vote. | पश्चिम बंगाल विधानसभा ने दो संशोधन विधयेकों को ध्वनि मत से पारित किया

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने दो संशोधन विधयेकों को ध्वनि मत से पारित किया

कोलकाता, 28 जनवरी पश्चिम बंगाल विधानसभा ने अदालती शुल्क तथा कृषि विश्वविद्यालयों से संबंधित दो संशोधन विधेयकों को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने पश्चिम बंगाल अदालती-शुल्क (अधिनियम) विधेयक, 2021 पेश करते हुए कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक और गैर इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों से अदालती शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने सदन को बताया कि कामकाज को आसान बनाने के लिये संशोधन की जररूत थी।

राज्य के कृषि मंत्री आशीष बनर्जी ने पश्चिम बंगाल कृषि विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया।

दोनों ही विधेयकों को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Assembly passed two amendment MLAs by voice vote.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे