पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः सीएम ममता ने सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2021 16:19 IST2021-03-31T16:07:13+5:302021-03-31T16:19:30+5:30

Bengal Election: ममता बनर्जी ने सिंगूर में चुनाव रैली में कहा कि निर्वाचन आयोग को बंगाल में केवल भाजपा के ‘इनपुट’ पर काम नहीं करना चाहिए।

West Bengal Assembly Elections Mamata Banerjee writes Sonia Gandhi, Sharad Pawar struggle against BJP | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः सीएम ममता ने सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा

निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। (file photo)

Highlightsसभी की नजरे नंदीग्राम पर है, जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।

Bengal Election: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई गैर भाजपा नेताओं को पत्र लिखा है।

आपको बता दें कल नंदीग्राम में मतदान है। जहां से टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने शुभेंदु अधिकारी को प्रत्याशी बनाया है। ममता ने पत्र में कहा कि विपक्ष को एकजुट होना होगा। भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक का हवाला देते हुए नेताओं को पत्र लिखा, "दृढ़ता से मानना ​​है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है।"

संघवाद पर भाजपा सरकार द्वारा ‘‘हमलों’’ पर प्रकाश डाला गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि गैर-भाजपा दलों द्वारा शासित राज्यों में केन्द्र राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग कर निर्वाचित सरकारों के लिए समस्याएं पैदा कर रहा है। ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा नेताओं को पत्र लिखे, इनमें लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर भाजपा सरकार द्वारा ‘‘हमलों’’ पर प्रकाश डाला गया है।

एनसीटी विधेयक का पारित होना एक ‘‘गंभीर विषय’’ है, भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की सभी शक्तियों को छीन लिया है। एनसीटी विधेयक का जिक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उपराज्यपाल को दिल्ली का अघोषित वायसराय बना दिया गया, जो गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के लिए एक प्रतिनिधि (प्रॉक्सी) के रूप में काम कर रहे हैं।

मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आह्वान किया।

अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं।

बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’

भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि सभी की नजरे नंदीग्राम पर है जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी से है। 

Web Title: West Bengal Assembly Elections Mamata Banerjee writes Sonia Gandhi, Sharad Pawar struggle against BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे