पश्चिम बंगालः कृष्ण जन्माष्टमी मनाने गए श्रद्धालुओं के ऊपर ढही मंदिर की दीवार, चार की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान  

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 23, 2019 11:53 IST2019-08-23T11:40:47+5:302019-08-23T11:53:31+5:30

पश्चिम बंगाल में मंदिर की दीवार ढहने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

West Bengal: 4 dead after a wall of a temple, where people were gathering to celebrate Janmastami, collapsed in North 24 Pargana | पश्चिम बंगालः कृष्ण जन्माष्टमी मनाने गए श्रद्धालुओं के ऊपर ढही मंदिर की दीवार, चार की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान  

Photo: ANI

पश्चिम बंगाल में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा प्रदेश के उत्तर 24 परगना में हुआ है, जहां लोग जन्माष्टमी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान मंदिर की एक दीवार गिर गई जिसमें दबने से चार लोगों की मौत हो गई।

 
मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर प्रदेश के 24 परगना के कछुआ में स्थित है। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मामले के सूचना पुलिस प्रशासन को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायल लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। 
 

Web Title: West Bengal: 4 dead after a wall of a temple, where people were gathering to celebrate Janmastami, collapsed in North 24 Pargana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे