पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में सीआईडी के आरोपपत्र में 10 लोगों के नाम

By भाषा | Updated: January 2, 2021 11:40 IST2021-01-02T11:40:14+5:302021-01-02T11:40:14+5:30

West Bengal: 10 people named in CID charge sheet in connection with the murder of BJP leader Manish Shukla | पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में सीआईडी के आरोपपत्र में 10 लोगों के नाम

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में सीआईडी के आरोपपत्र में 10 लोगों के नाम

(पहले और दूसरे पैरा में आवश्यक सुधार के साथ रिपीट)

कोलकाता, दो जनवरी पश्चिम बंगाल में सीआईडी ने भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में शुक्रवार दोपहर को बैरकपुर अदालत में आरोपपत्र दायर किया, इसमें कम से कम 10 लोगों के नाम हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य की जांच एजेंसी ने शुक्ला की हत्या के 87 दिन बाद आरोपपत्र दायर किया है। इसमें 12 अन्य संदिग्धों के भी नाम हैं, जिनमें से दो तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं जिनका ताल्लुक बैरकपुर तथा टीटागढ़ से है।

अधिकारी के अनुसार अगर इन 12 संदिग्धों की इस मामले में लिप्तता पाई गई तो एजेंसी बाद में एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी।

सीआईडी ने हत्या में कथित लिप्तता के आरोप में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्ला बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी सहयोगी थे और बाइक सवार हमलावरों ने पिछले साल चार अक्टूबर को टीटागढ़ में पार्टी कार्यालय के सामने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: 10 people named in CID charge sheet in connection with the murder of BJP leader Manish Shukla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे