पुलवामा अटैक: पाक पर भड़कीं कंगना, बोली- बॉर्डर चली जाऊं, किसी की बंदूक छीनी और मजा चखा दूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2019 13:53 IST2019-03-03T13:24:47+5:302019-03-03T13:53:49+5:30

पुलवामा आतंकी हमले, भारत पाक तनातनी, इंडियन एयरफोर्स की सीमा पर एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी पर अब तक कई सितारे प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अच्छी बात यह है कि पड़ोसी मुल्क के साथ बेहद तनाव भरे पलों में पूरा देश एक दिखा

#WelcomeHomeAbhinandan: Kangana Ranaut says felt to go border, snatch somebody's gun do the deed | पुलवामा अटैक: पाक पर भड़कीं कंगना, बोली- बॉर्डर चली जाऊं, किसी की बंदूक छीनी और मजा चखा दूं

पाकिस्तान की नापाक करतूतों पर कंगना ने एक कार्यक्रम में कही दिल की बात।

Highlightsकंगना ने पुलवामा हमले को बताया शदियों में सबसे निर्दयीबोलीं- पुलवामा का घाव हमेशा रहेगा हरा

अपने दम पर फिल्में चलाने वाली खूबसूरत और टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जब पूछा गया कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी और पुलवामा हमले लेकर अब तक भारत-पाकिस्तान की तनातनी को वह कैसे देखती हैं तो उन्होंने बेहद जज्बाती जवाब दिया। कंगना ने कहा, ''यह एक प्रकार की सहज भावना थी जो हम सबने उस समय महसूस की... जब आप दहलाने वाली ऐसी घटना से रूबरू होते हैं जोकि संभवत: सदियों में सबसे निर्दयी और अमानवीय है... मुझे लगता है कि यह घटना हमारे अंत:करण में एक प्रकार के गहरे निशान, गहरे घाव के रूप में रहेगी, इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस हिंसा कृत्य से मुझे धक्का लगा... और बेशक अगर आप अपने ही दिमाग के शिकार नहीं हो सकते हैं... उस पल में भी आपकी एक प्रकार की सोच सामने आती है.. आप सोचते हैं कि सबसे सही जवाब क्या होगा.. ठीक है... अपना सहज भाव सामने आने दें.. मैं वास्तव ऐसा महसूस नहीं करती हूं कि मेरा हर कथन राजनीतिक तौर पर सही है और भारतीय नीति को इससे मेल बैठाना है.. मैंने महसूस किया है कि सीमा पर चली जाऊं, किसी की बंदूक छीनूं और सबक सिखा दूं। यह मेरी सबसे सहज प्रतिक्रिया थी।''

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले, भारत पाक तनातनी, सीमा पार इंडियन एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की वापसी पर अब तक कई सितारे प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अच्छी बात यह है कि पड़ोसी मुल्क के साथ बेहद तनाव भरे पलों में भी पूरा देश एक दिखा, विपक्ष ने भी किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार का साथ देने का एलान किया। एकबार फिर देश की सवा सौ करोड़ जनता सिर्फ भारतीय हो गई। आप भी देशभक्ति का यह जज्बात अपने दिल में बनाए रखें।

Web Title: #WelcomeHomeAbhinandan: Kangana Ranaut says felt to go border, snatch somebody's gun do the deed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे