वेदर अपडेटः मध्य प्रदेश के सात जिलों में भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: September 14, 2020 18:41 IST2020-09-14T18:41:03+5:302020-09-14T18:41:03+5:30
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, भोपाल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर होशंगााबद एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा ग्वालियर संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.

नीमच, मंदासौर, गुना, अशोक नगर जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
भोपालः मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच संभागों के सभी जिलों के साथ ही 7 अन्य जिलों में बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी दी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, भोपाल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर होशंगााबद एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा ग्वालियर संभाग के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा.
बीते 24 घंटोंं में राज्य के धार में 57.8, बैतूल में 5, भोपाल में 4.9, रायसेन में 2, इंदौर में 44.7, खंडवा में 8, खरगोन में 2.4, शाजापुर में 2, रतलाम में 22, उज्जैन में 5.6, सतना में 5.3, छिंदवाड़ा में 3.8 मिली मीटर बरसात हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
इसके साथ ही रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही नीमच, मंदासौर, गुना, अशोक नगर जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में इंदौर, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बैतूल, हरदा, जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर एवं सागर संभागों के सभी जिलों में तथा रीवा, सतना, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है.