मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 4 दिन दिल्ली- NCR सहित कई राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 27, 2018 21:07 IST2018-07-27T21:07:22+5:302018-07-27T21:07:22+5:30

बारिश की वजह से दिल्ली और NCR में कई स्कूल बंद करवाए जा सकते हैं। 

Weather Report upcoming 4 days heavy rain may continue several state | मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 4 दिन दिल्ली- NCR सहित कई राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 4 दिन दिल्ली- NCR सहित कई राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

<p>नई दिल्ली, 27 जुलाई: राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश हो रही है। मौमस विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों में दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी रुक रुककर तेज बारिश जारी रहेगी।  

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 28 से 31 जुलाई तक असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट है। 



 

बारिश की वजह से दिल्ली और NCR में कई स्कूल बंद करवाए जा सकते हैं। भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम ने ट्वीट करके 26 जुलाई को स्कूल बंद करवाए गए थे। 

ऐसा रहेगा मौसम का हाल 

28 जुलाई - इस दिन  झारखंड,  उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 

29 जुलाई को झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही हाल रहेगा। 

30 जुलाई को मौसम का हाल  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, सिक्किम, असम, उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। 

31 जुलाई दिल्ली में मौसम समान्य रहेगा लेकिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,  उत्तराखंड में बारिश हो सकती है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Weather Report upcoming 4 days heavy rain may continue several state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे