राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में हुई बारिश

By स्वाति सिंह | Updated: June 18, 2019 02:18 IST2019-06-18T02:18:37+5:302019-06-18T02:18:37+5:30

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई। जिसके बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली।

weather report: Rain lashes parts of the city in delhi | राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में हुई बारिश

राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में हुई बारिश

राजधानी दिल्ली में कई दिनों से चल रहे गर्मी के बाद सोमवार देर रात बारिश हुई, जबकि दिन में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके कारण मंगलवार सुबह मौसम सुहावना रहा। 

सुबह के दौरान तापमान इस साल के सामान्य स्तर पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा। सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 54 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बिहार में गर्मी का कहर जारी

बिहार में प्रचंड गर्मी और लू का प्रकोप देखते हुए नालंदा जिले के डीएम ने धारा 144 लागू किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो नालंदा के डीएम ने सभी निर्माण कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रतिबंधित करने का आदेश जारीको  किया है। आदेश के आदेश के मुताबिक दिन 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक किसी तरह का कंस्ट्रक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। इसके साथ ही 10.30 बजे के बाद मनरेगा के सभी काम रोक लगा दिया है। और सभी प्राइवेट कोचिंग सेंटर को 22 जून तक बंद रखने का ऐलान किया। 

Web Title: weather report: Rain lashes parts of the city in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे