Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज तूफान के बाद बारिश
By धीरज पाल | Updated: March 24, 2020 17:14 IST2020-03-24T16:35:39+5:302020-03-24T17:14:19+5:30
इससे पहले बेमौसम बारिश और हल्की ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं और सब्जी की फसल बर्बाद हो चुकी है।

Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज तूफान के बाद बारिश
दिल्ली और NCR में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार (24 मार्च) को शाम होते-होते आसमाने में काले घने बादल छा गए। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे पहले शाम में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।
हाल ही में दिल्ली में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पारा नीचे लुढ़क गया और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस हो गया था। मौसम विज्ञानी ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की है।
Partly cloudy sky with light rain & thundershower expected in Delhi today as per India Meteorological Department (IMD) forecast. Visuals from Rajpath area. pic.twitter.com/xb6pck2SWK
— ANI (@ANI) March 24, 2020
बारिश, ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, सब्जियां उगाने वाले किसान का संकट बढ़ा
मौसम के बदले मिजाज के चलते भारी बारिश तथा हल्की ओलावृष्टि से मुख्यत: सरसों, गेहूं और सब्जी उगाने वाले किसानों की दिक्कत बढ़ गई है। हरियाणा के पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. यशपाल मलिक ने बताया कि जिन इलाकों का भूमिगत जल स्तर ऊपर है उन क्षेत्रों में फसलों पर बारिश का असर ज्यादा होगा। अगले कुछ दिन मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों यानी ऐसे खेतों से पानी की निकासी कराने की आवश्यकता है।
सूत्रों ने बताया कि बारिश के साथ तेज हवा के कारण गेहूं, सरसों की फसल पसर गई हैं। मौसम का बदला मिजाज किसानों के लिए आफत बन गया है। बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है।
फसलें पकाव की तरफ हैं, यहां तक की मध्य मार्च के बाद सरसों की कटाई शुरु हो जाती है। अंतिम सप्ताह में एक्का दुक्का स्थानों पर गेहूं की कटाई शुरु हो जाती। ऐसे हालात में भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से फसल उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।