दिल्ली-एनसीआर में हवा और बादल ने बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से निजात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2019 10:19 IST2019-05-22T10:19:57+5:302019-05-22T10:19:57+5:30

मौसम विभाग ने 22 मई (बुधवार) को राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

Weather Prediction in Delhi today 22 may: temperature down, cloudy weather | दिल्ली-एनसीआर में हवा और बादल ने बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से निजात

दिल्ली-एनसीआर में हवा और बादल ने बदला मौसम का मिजाज, लोगों को मिली गर्मी से निजात

Highlightsआज का तापमान 25 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।मौसम की भविष्यवाणी में इस वर्ष कमजोर मानसून की आशंका व्यक्त की गई है।

राजधानी दिल्ली में बादल और हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मंगलवार तक भयंकर गर्मी का सामना कर रहे दिल्लीवासियों के लिए बुधवार की सुबह राहत भरी रही। मौसम विभाग ने 22 मई (बुधवार) को राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम का बदला मिजाज दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी देखने को मिल रहा है। 22 मई को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज का तापमान 25 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 22 मई को सुबह 9 बजे राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटे रहेगी। हवा में आद्रता 42 प्रतिशत रहेगी और क्लाउड कवर 73 प्रतिशत रहेगा। मौसम विभाग ने पहले ही 22 से 24 मई के बीच आंधी और बारिश की संभावना जताई थी।

इस साल कमजोर मानसून की आशंका

मौसम की भविष्यवाणी में इस वर्ष कमजोर मानसून की आशंका व्यक्त की गई है। स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा, ''केरल में चार जून को मानसून दस्तक दे सकता है, जो देश में बारिश के मौसम की आधिकारिक शुरुआत होगी।'' हालांकि सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख एक जून है।

Web Title: Weather Prediction in Delhi today 22 may: temperature down, cloudy weather

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे