मौसम: राजस्थान में चढ़ा पारा, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

By भाषा | Published: May 21, 2020 05:47 AM2020-05-21T05:47:19+5:302020-05-21T05:47:19+5:30

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर और नागौर में लू चलने तथा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

Weather: Heat Wave in Rajasthan, Barmer recorded maximum temperature of 44.8 degree Celsius | मौसम: राजस्थान में चढ़ा पारा, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, कोटा—जोधपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.4 डिग्री, चूरू में 41.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.6 डिग्री, अजमेर में 40.5 डिग्री और जयपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, कोटा—जोधपुर में 42.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.4 डिग्री, चूरू में 41.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 40.6 डिग्री, अजमेर में 40.5 डिग्री और जयपुर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर और नागौर में लू चलने तथा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जैसलमेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान व्यक्त किया है।

Web Title: Weather: Heat Wave in Rajasthan, Barmer recorded maximum temperature of 44.8 degree Celsius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे