मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के 14 राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 5, 2018 09:29 AM2018-07-05T09:29:45+5:302018-07-05T09:34:26+5:30

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है।

Weather department issued alert, possibility of rain in 14 states of the country | मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के 14 राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश के 14 राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

नई दिल्ली, 5 जुलाई। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गोवा और कोंकण के इलाकों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

जबकि पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले बुधवार को हुई बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। मुंबई में भारी बारिश के चलते लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। निचलने इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

इससे पहले भारी बारिश के चलते अंधेरी इलाके में सड़क पार करने के लिए बना एक पुल ढह जाने से पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। जिन राज्यों में भारी बारिश होने वाली है उनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, बंगाल और सिक्किम शामिल हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के अंदर 7 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। 

बता दें कि बारिश के चलते सोमवार सुबह सूबे के पिथौरागढ़ जिले के मुंस्यारी बलाटी में बादल फट गया, जिससे कई जगह पानी का भराव और निचले इलाकों में नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही साथ सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Weather department issued alert, possibility of rain in 14 states of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे