वेदर का हालः मध्य प्रदेश में जारी है बेमौसम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज और येलो अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Published: March 19, 2021 06:14 PM2021-03-19T18:14:27+5:302021-03-19T18:15:58+5:30

मध्य प्रदेश का मामलाः आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली चमकने, गिरने, ओला वृष्टि और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी है.

Weather conditions rains continue Madhya Pradesh Meteorological Department issued Orange and Yellow Alerts | वेदर का हालः मध्य प्रदेश में जारी है बेमौसम बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज और येलो अलर्ट

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 40 डिग्री सैल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया.

Highlightsरायसेन, लटेरी, मुलताई, इछावर, गढ़ाकोटा, रेहली में 1 सेमी बरसात हुई.अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.राज्य के ग्वालियर संभाग के जिलों में साामन्य रहा.

भोपालः मध्य प्रदेश में बेमौसम हो रही बरसात के साथ औला वृष्टि ने राज्य में फसलों को काफी क्षति पहुंचाई है. भोपाल में कल रात्रि बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

मृतक का नाम जवाहर प्रजापति बताया गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने का पूर्वानुमान जताते हुए आरेंज और येलो अलर्ट जारी कर आगामी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली चमकने, गिरने, ओला वृष्टि और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के  ग्वालियर, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई. बीते 24 घंटोंं में राज्य के भैंसदेही में 4, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर में 2, विदिशा, भोपाल (एयरपोर्ट एवं शहर), रायसेन, लटेरी, मुलताई, इछावर, गढ़ाकोटा, रेहली में 1 सेमी बरसात हुई.

तापमान: अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. राज्य के ग्वालियर संभाग के जिलों में साामन्य रहा. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 40 डिग्री सैल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में विशेष रूप से बढ़ा.

राज्य के रीवा संभाग के जिलों में काफी बढ़ा. राज्य के शेष संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य के शहडोल संभाग के जिलों में  सामान्य से विशेष रूप से अधिक, रीवा, ग्वालियर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा.

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सैल्सियस मंडला में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में  कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

चेतावनी: मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी कर चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों मेेंं रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवा 30-40किमी, प्रतिघंटा के साथ कहीं कहीं अल्पकालिक ओलावृष्टि की संभावना है.

मौसम विभाग ने इसके साथ ही धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बिजली चमकने, गिरने एवं तेज हवा 30-40 किमी प्रतिघंटा के  हवा चल सकती है.

Web Title: Weather conditions rains continue Madhya Pradesh Meteorological Department issued Orange and Yellow Alerts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे