Weather Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

By गुणातीत ओझा | Published: June 14, 2020 09:58 AM2020-06-14T09:58:29+5:302020-06-14T09:58:29+5:30

UP Weather Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश के तराई और पश्चिम के कई जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में उमस और तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

Weather Alert: Thunderstorm and rain alert in many districts of Uttar Pradesh know the condition of your city | Weather Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Highlightsमौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश के तराई और पश्चिम के कई जिलों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।तराई के जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, ललितपुर, अमरोहा, संभल और कासगंज में दोपहर तक आंधी बारिश की संभावना जताई गई है।

उत्तर प्रदेश में आज रविवार को कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज दोपहर बाद लखनऊ के कुछ इलाकों में बदली छाएगी, साथ ही हल्की बारिश और बौछार भी पड़ सकती है। आने वाले सप्ताह भी गर्मी राहत दिलाने वाला हो सकता है। 19 जून तक तेज और हल्की बारिश के आसार के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं, 20 जून तक मानसून बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा।

आज इन जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के तराई और पश्चिम के कई जिलों में आंधी-बारिश की भी संभावना हैं। तराई के जिले लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और पश्चिम यूपी के मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बिजनौर, ललितपुर, अमरोहा, संभल और कासगंज में दोपहर तक आंधी बारिश की संभावना जताई गई है।

इस सप्ताह जोर पकड़ेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती प्रवाह बनने की संभावना और मॉनसून में प्रगति होने के कारण इस सप्ताह से मध्य और दक्षिण भारत में वर्षा के जोर पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस सप्ताह बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और ओडिशा की ओर इसके बढ़ने की संभावना है । कम दबाव एक प्रकार का चक्रवाती प्रवाह होता है और किसी चक्रवात का पहला चरण होता है । हालांकि यह जरूरी नहीं है कि कम दबाव का हर क्षेत्र तेज होकर चक्रवात बन जाए। महापात्र ने कहा, ‘‘इस सप्ताह मॉनसून के आगे बढ़ने और अच्छी बारिश होने की संभावना है।’’ 

मॉनसून ने एक जून को दी थी दस्तक

मॉनसून ने एक जून को केरल में दस्तक दी थी। आम तौर पर इसी दिन मॉनसून दस्तक देता है । मौसम विभाग ने पूर्व में अनुमान लगाया था कि मॉनसून में चार दिर की देरी होगी लेकिन चक्रवात निसर्ग ने मॉनसून को तय समय पर केरल पहुंचने में मदद की। मौसम विभाग ने कहा, ‘‘अरब सागर, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, बंगाल की खाड़ी के समस्त दक्षिणी-पूर्वी और पश्चिमी मध्य के कुछ हिस्सों में अगले दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।’’ मौसम विभाग के मुताबिक, एक जून से देश में सामान्य की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र में भी बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती प्रवाह होता है जिसकी शुरूआत भू-मध्यसागर से होती है। यह मध्य एशिया को पार करता है और इसके हिमालय के संपर्क में आने के बाद पहाड़ों और उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में बारिश होती है । मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तरप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है।

Web Title: Weather Alert: Thunderstorm and rain alert in many districts of Uttar Pradesh know the condition of your city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे