राजस्थान में मौसम फिर करवट ली, कई जगहों पर बूंदाबांदी
By भाषा | Updated: April 20, 2021 13:01 IST2021-04-20T13:01:07+5:302021-04-20T13:01:07+5:30

राजस्थान में मौसम फिर करवट ली, कई जगहों पर बूंदाबांदी
जयपुर, 20 अप्रैल नए विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और राज्य में बीते चौबीस घंटे में अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि जैसलमेर सहित अनेक जगहों पर आंधी आई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, और चुरू जिलों में गजर के साथ हल्की बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश पीलीबंगा (हनुमानगढ़) में 5.0 मिमी दर्ज की गई। वहीं जैसलमेर में धूल भरी आंधी चली है।
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में भी गंगानगर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, चुरू, अलवर, सीकर, सिरोही, पाली व हनुमानगढ़ जिलों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं जैसलमेर सहित अनेक जगह पर तेज अंधड़ आ सकता है।
राजधानी जयपुर में दोपहर में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।