उत्तराखंड : जोशीमठ में भूस्खलन का कहर, देखते ही देखते ढह गया होटल, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 18:51 IST2021-08-08T11:13:33+5:302021-08-09T18:51:14+5:30
उत्तराखंड के जोशीमठ में शनिवार को भूस्खलन से एक होटल पूरी तरह से ढह गया । गनीमत यह रही कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र बताकर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहले ही होटल खाली करवा दिया था ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
देहरादून : उत्तराखंड के जोशीमठ गांव में दो हफ्ते पहले भीषण भूस्खलन के बाद एऩटीपीसी की सुरंग के ऊपर बना होटल शनिवार को बूरे तरीके से ढह गया । होटल का एक बड़ा हिस्सा शनिवार की दोपहर अचानक चट्टान के किनारे गिरकर फिसलता हुआ नजर आया ।
अच्छी बात यह थी कि स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने भूस्खलन संभावित क्षेत्र के कारण होटल को समय से खाली करा दिया था , जिससे किसी तरह के जोखिम की संभावना कुछ कम हो गई थी जबकि सुरंग में जाने वाले एनटीपीसी का मुख्य द्वार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । बताया जा रहा है कि एस सप्ताह पहले ही भूस्खलन के कारण होटल में दरारें आ गई थी ।
वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की दरारें लगातार गहराती जा रही है । 25 जुलाई को तपोवन-विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना सुरंग के सामने कई भूस्खलन हुए, जिसके परिणामस्वरूप बद्रीनाथ राजमार्ग पर झड़कुला में भूस्खलन हुआ । होटल के नीचे भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद जोशीमठ के अधिकारियों ने इमारत को खाली कराने का आदेश दिया । इस बीच बद्रीनाथ हाईवे को तोड़ने का काम शुरू हो गया है ।