उत्तराखंड : जोशीमठ में भूस्खलन का कहर, देखते ही देखते ढह गया होटल, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 9, 2021 18:51 IST2021-08-08T11:13:33+5:302021-08-09T18:51:14+5:30

उत्तराखंड के जोशीमठ में शनिवार को भूस्खलन से एक होटल पूरी तरह से ढह गया । गनीमत यह रही कि भूस्खलन संभावित क्षेत्र बताकर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहले ही होटल खाली करवा दिया था ।

weakened by landslide hotel collapses in uttarakhand joshimath | उत्तराखंड : जोशीमठ में भूस्खलन का कहर, देखते ही देखते ढह गया होटल, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsजोशीमठ में बना होटल भूस्खलन के कारण ढह गया होटल भूस्खलन संभावित क्षेत्र के कारण होटल को पहले ही खाली करा दिया गया था एनटीपीसी की सुरंग का मुख्य द्वार भी बर्बाद हो गया

देहरादून : उत्तराखंड के जोशीमठ गांव में दो हफ्ते पहले भीषण भूस्खलन के बाद एऩटीपीसी की सुरंग के ऊपर बना होटल शनिवार को बूरे तरीके से ढह गया । होटल का एक बड़ा हिस्सा शनिवार की दोपहर अचानक चट्टान के किनारे गिरकर फिसलता हुआ नजर आया । 

अच्छी बात यह थी कि स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ ने भूस्खलन संभावित क्षेत्र के कारण होटल को समय से खाली करा दिया था , जिससे किसी तरह के जोखिम की संभावना कुछ कम हो गई थी जबकि सुरंग में जाने वाले एनटीपीसी का मुख्य द्वार पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । बताया जा रहा है कि एस सप्ताह पहले ही भूस्खलन के कारण होटल में दरारें आ गई थी । 

वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की दरारें लगातार गहराती जा रही है । 25 जुलाई को तपोवन-विष्णुगढ़  जलविद्युत परियोजना सुरंग के सामने कई भूस्खलन हुए, जिसके परिणामस्वरूप बद्रीनाथ राजमार्ग पर झड़कुला में भूस्खलन हुआ । होटल के नीचे भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद जोशीमठ के अधिकारियों ने इमारत को खाली कराने का आदेश दिया । इस बीच बद्रीनाथ हाईवे को तोड़ने का काम शुरू हो गया है । 
 

Web Title: weakened by landslide hotel collapses in uttarakhand joshimath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे