रायपुर:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में विचाराधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहा कि हिन्दुस्तान अलग-अलग विचारधारा, संस्कृति, भाषाओं का गुलदस्तां है। लेकिन वे (बीजेपी) चाहते हैं कि इस पर एक विचारधारा का ही शासन रहे। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, मैंने कल संसद में कहा था कि हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम बीजेपी को एक सच्चा हिन्दुस्तान दिखाएंगे।
रायपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर देश बांटने का आरोप लगाया। उन्होने कहा, बीजेपी हमारे देश को 2 नए राष्ट्रों में बांट रही है- एक चुनिंदा अरबपतियों के साथ, 100-500 लोगों के साथ और दूसरा करोड़ों गरीबों के साथ। उन्हें लगता है कि भारत के गरीब डरे हुए हैं, लेकिन वे किसी से नहीं डरते। विकास किसी पार्टी का नहीं बल्कि गरीबों, किसानों का प्रयास है। कांग्रेस नेता ने छत्तीगढ़ में श्री में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर 'न्याय' योजना का उद्घाटन किया।
इससे पहले राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी को 'हिंदुत्व और हिंदू' को लेकर कई मंचों से हमला बोल चुके हैं।