लोगों का हमें आशीर्वाद रहा, भाजपा असम में फिर सरकार बनाएगी: सोनोवाल

By भाषा | Updated: May 2, 2021 13:13 IST2021-05-02T13:13:43+5:302021-05-02T13:13:43+5:30

We were blessed by the people, BJP will form government again in Assam: Sonowal | लोगों का हमें आशीर्वाद रहा, भाजपा असम में फिर सरकार बनाएगी: सोनोवाल

लोगों का हमें आशीर्वाद रहा, भाजपा असम में फिर सरकार बनाएगी: सोनोवाल

गुवाहाटी, दो मई असम विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने से गदगद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को विश्वास जताया कि भाजपा नीत गठबंधन राज्य में फिर से सरकार बनाएगा।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपराह्न 12.15 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा नीत राजग कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन से आगे चल रहा है। अबतब आए 119 सीटों के रुझानों में राजग को 77 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।

सोनोवाल ने पत्रकारों से कहा, “ लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है। हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि भाजपा असम में सरकार बनाएगी। हम अपने साझेदार अगप और यूपीपीएल के साथ सत्ता में वापस आ रहे हैं।”

चुनाव से पहले भाजपा ने दावा किया था कि उसका गठबंधन 100 सीटें जीतेगा। इस बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “रुझान पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में हैं। पार्टी अपना लक्ष्य हासिल करेगी। बहरहाल, हमें अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा।”

सोनोवाल माजुली विधानसभा क्षेत्र से अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We were blessed by the people, BJP will form government again in Assam: Sonowal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे