कांग्रेस के चुनाव में खराब प्रदर्शन पर मंथन, सोनिया गांधी ने कहा- हमें चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:31 PM2021-05-10T12:31:46+5:302021-05-10T13:51:17+5:30

कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के हार के कारणों पर विचार के लिए एक छोटे समूह का गठन करना चाहती हैं।

We have to fix things, intend to set up group to consider electoral defeat: Sonia | कांग्रेस के चुनाव में खराब प्रदर्शन पर मंथन, सोनिया गांधी ने कहा- हमें चीजों को दुरुस्त करने की जरूरत

विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर सोनिया गांधी की बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव के परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा: सोनिया गांधीकेरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में कांग्रेस क्यों विफल रही, इस पर ध्यान देने की जरूरत: सोनिया गांधीसोनिया ने कहा- हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो इससे सबक नहीं ले सकते हैं

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावा में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को कहा कि यह परिणाम स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा।

उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में यह भी कहा कि वह इस चुनावी हार के कारणों पर विचार करने के लिए एक छोटे समूह का गठन करना चाहती हैं।

सोनिया ने कहा, ‘‘हमें इन गंभीर झटकों का संज्ञान लेने की जरूरत है। यह कहना कम होगा कि हम बहुत निराशा हैं। मेरा इरादा है कि इन झटकों के कारण रहे हर पहलू पर गौर करने के लिए एक छोटे का समूह का गठन करूं और उससे बहुत जल्द रिपोर्ट ली जाए।’’

'असम और केरल में कांग्रेस क्यों हुई फेल, ये समझने की जरूरत'

सोनिया ने कहा, ‘‘हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे तथा बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक जरूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते तो हम सही सबक नहीं लेंगे।’’

सोनिया ने कहा, ‘‘जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा। चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया है। वेणुगोपाल कोविड 19 और चुनाव नतीजों पर चर्चा के बाद इसे पढ़ेंगे।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ये चुनाव नतीजें स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा।’’

गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका। पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।

Web Title: We have to fix things, intend to set up group to consider electoral defeat: Sonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे