हमने लोगों में यह विश्वास कायम किया है कि भ्रष्टाचार से लड़ना मुमकिन है : मोदी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 11:23 IST2021-10-20T11:23:20+5:302021-10-20T11:23:20+5:30

We have instilled faith in people that it is possible to fight corruption: Modi | हमने लोगों में यह विश्वास कायम किया है कि भ्रष्टाचार से लड़ना मुमकिन है : मोदी

हमने लोगों में यह विश्वास कायम किया है कि भ्रष्टाचार से लड़ना मुमकिन है : मोदी

केवडिया (गुजरात), 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार पिछले छह-सात साल में कड़ी मेहनत कर जनता के बीच यह विश्वास कायम करने में सफल हुई है, कि भ्रष्टाचार को रोकना संभव है और बिना बिचौलियों के भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

गुजरात के केवड़िया में केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक संयुक्त सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं थी।

मोदी ने कहा, ‘‘ हम पिछले छह-सात साल में कड़ी मेहनत कर जनता के बीच यह विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि देश में भ्रष्टाचार रोकना संभव है। देश में लोगों को अब विश्वास है कि आज बिना बिचौलियों के भी उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भ्रष्टाचार, चाहे छोटा हो या बड़ा हो...इससे हमेशा आम जनता के अधिकारों का हनन होता है। यह देश की प्रगति में बाधक है और हमारी सामूहिक रूप से काम करने की शक्ति को प्रभावित करता है।’’

मोदी ने यह भी कहा कि देश और उसके लोगों के साथ विश्वासघात करने वालों को दुनिया में कहीं भी पनाह नहीं मिलनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We have instilled faith in people that it is possible to fight corruption: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे