अब कुत्ता रखने के लिए हर साल वसूले जाएंगे 5000 रुपये, पार्कों में शौच करवाने वालों पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 16, 2019 14:30 IST2019-09-16T14:08:50+5:302019-09-16T14:30:09+5:30

गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के मुताबिक, क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दायर शिकायतों पर कार्रवाई की गई है और हमने कुत्ते के मालिक के लिए लाइसेंस शुल्क 5,000 रुपये रखने का फैसला किया है।

we have decided to keep the licence fee for owning a dog at Rs 5,000 says Mayor of Ghaziabad Asha Sharma | अब कुत्ता रखने के लिए हर साल वसूले जाएंगे 5000 रुपये, पार्कों में शौच करवाने वालों पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

File Photo

आमतौर पर पार्कों और सड़क पर देखा जाता है कि पालतू कुत्तों को लोग शौच करवाते हैं और स्वच्छता को बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है। इससे कई लोगों समस्या होती है और वह इसकी शिकायत नगर निगम से करते हैं। अब कुत्ता मालिकों को कुत्ते रखना महंगा पड़ने वाला है। साथ ही साथ उन्हें कुत्ते पालने के लिए साल में पांच हजार रुपये हर साल भी देने होंगे। दरअसल, ये नियम गाजियाबाद के लोगों को लिए लागू हुआ है। 

गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के मुताबिक, क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दायर शिकायतों पर कार्रवाई की गई है और हमने कुत्ते के मालिक के लिए लाइसेंस शुल्क 5,000 रुपये रखने का फैसला किया है। अगर कोई कुत्ता पार्कों में शौच करता हुआ पाया जाता है, तो मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।


बताया जा रहा है कि इसके लिए नगर निगम पहले सर्वे करवाएगा। उसके बाद इस समय को अमल में लाया जाएगा। निगम ने पंजीकरण शुल्क लगाने का प्रावधान पंजीकरण का अधिकार नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत किया है। बताया गया है कि गाजियाबाद में करीब 80 हजार से ज्यादा पालतू कुत्ते हैं। 

English summary :
According to Ghaziabad Mayor Asha Sharma, complaints filed to promote cleanliness in the area have been processed and we have decided to keep the license fee of Rs 5,000 for the dog owner.


Web Title: we have decided to keep the licence fee for owning a dog at Rs 5,000 says Mayor of Ghaziabad Asha Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे