लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस-NCP का हुआ गठबंधन, महाराष्ट्र में 40 सीटों पर बनी सहमती

By स्वाति सिंह | Published: January 5, 2019 09:27 AM2019-01-05T09:27:01+5:302019-01-05T09:27:01+5:30

बताया जा रहा है कि नेताओं ने चुनावों के मद्देनजर बीड समेत कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतभेदों को हल करने पर भी चर्चा की।

We have decided that NCP-Congress contest upcoming Lok Sabha Elections together on 40 seats in Maharashtra: Praful Patel | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस-NCP का हुआ गठबंधन, महाराष्ट्र में 40 सीटों पर बनी सहमती

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस-NCP का हुआ गठबंधन, महाराष्ट्र में 40 सीटों पर बनी सहमती

एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि हमने फैसला किया है एनसीपी और कांग्रेस महाराष्ट्र में मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा फिलहाल 8 सीटों के लिए अभी kके लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं, उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि हमारी पार्टी और कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बातचीत में प्रगति की है और एक जैसी विचारधारा वाले दलों से उनके गठबंधन को चुनाव में 'बड़ी सफलता' मिलेगी।

पटेल ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच राज्य में 40 लोकसभा सीटों पर सहमति बन गई है जबकि बाकी की आठ सीटों पर फैसला अभी किया जाना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद यह सीटों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।


उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे पर अपने जैसी विचारधारा वाली पार्टियों से चर्चा कर रही है। पटेल ने बताया, 'कांग्रेस और राकांपा ने आगामी 2019 लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रगति की है।'

उन्होंने कहा, 'हमारा हमेशा से यह मानना है कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों को एक-साथ आना चाहिए। मुझे विश्वास है कि गठबंधन को बड़ी सफलता मिलेगी।' पटेल ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा, 'हम बी आर आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं।'

बताया जा रहा है कि नेताओं ने चुनावों के मद्देनजर बीड समेत कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतभेदों को हल करने पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और राकांपा का केंद्रीय नेतृत्व सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेगा। उन्होंने कहा, 'अब गेंद केंद्रीय नेताओं के पाले में है। दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे के संबंध में अपनी रिपोर्टों को अपने-अपने केंद्रीय नेताओं को सौंपेगी। इसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।'

Web Title: We have decided that NCP-Congress contest upcoming Lok Sabha Elections together on 40 seats in Maharashtra: Praful Patel