'हम कई सालों से बिना यूसीसी के रहते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसके बिना रह सकते हैं', UCC को लेकर बोले नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

By रुस्तम राणा | Published: July 6, 2023 02:31 PM2023-07-06T14:31:14+5:302023-07-06T14:42:10+5:30

मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने गुरुवार को यूसीसी को लेकर कुछ सवाल उठाएं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से यह पूछा है कि इससे किसको फायदा होगा? साथ ही अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेता ने यूसीसी को हिन्दुत्व से जोड़कर इसे निराधार बताया है।

'We have been living without UCC for many years and can live without it in future too', says Nobel laureate Amartya Sen | 'हम कई सालों से बिना यूसीसी के रहते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसके बिना रह सकते हैं', UCC को लेकर बोले नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

'हम कई सालों से बिना यूसीसी के रहते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसके बिना रह सकते हैं', UCC को लेकर बोले नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन

Highlightsअर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेता ने यूसीसी को हिन्दुत्व से जोड़कर इसे निराधार बतायासेन ने पूछा, इसमें कुछ नियम हैं, वे (केंद्र) इस तरह इसे कैसे लागू कर सकते हैं?मौजूदा केंद्र सरकार बढ़चढ़कर इसकी वकालत कर रही है

बीरभूम: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर देश में बहस जारी है। मौजूदा सरकार बढ़चढ़कर इसकी वकालत कर रही है। 20 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में भी इसको लेकर हंगामा होने के आसार हैं। इस बीच देश-दुनिया के मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने गुरुवार को यूसीसी को लेकर कुछ सवाल उठाएं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से यह पूछा है कि इससे किसको फायदा होगा? साथ ही अर्थशास्त्र में नोबल पुरस्कार विजेता ने यूसीसी को हिन्दुत्व से जोड़कर इसे निराधार बताया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमर्त्य सेन के हवाले से कहा, मैंने अखबार में खबर देखी जिसमें लिखा था यूसीसी में अब और देरी नहीं करनी चाहिए, ऐसे मूर्खतापूर्ण बात कहां से आई? इसमें कुछ नियम हैं, वे (केंद्र) इस तरह इसे कैसे लागू कर सकते हैं? इससे किसका फायदा होगा? वे जिस तरह देश चलाना चाहते हैं वह गलत है। हिंदू राष्ट्र ही भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता नहीं है। इसमें हिंदूत्व का प्रयोग गलत तरीके से हो रहा है। हम कई सालों से बिना यूसीसी के रहते आ रहे हैं और भविष्य में भी इसके बिना रह सकते हैं। 

Web Title: 'We have been living without UCC for many years and can live without it in future too', says Nobel laureate Amartya Sen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे