देश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का सिलसिला सबसे पहले हमने शुरु किया : सपा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 12:13 IST2021-09-22T12:13:45+5:302021-09-22T12:13:45+5:30

We first started the process of enlightened conferences in the country: SP | देश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का सिलसिला सबसे पहले हमने शुरु किया : सपा

देश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का सिलसिला सबसे पहले हमने शुरु किया : सपा

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 22 सितम्बर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों द्वारा 'प्रबुद्ध सम्मेलन' आयोजित किये जाने की होड़ के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया है कि देश में ऐसे सम्मेलनों की शुरुआत सबसे पहले पार्टी ने ही की थी।

प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष सपा विधायक मनोज पांडेय ने मंगलवार को यहां कहा ''कुछ लोग प्रबुद्ध वर्ग का झंडाबरदार होने का दावा कर रहे हैं। उन्हें शायद यह मालूम नहीं है कि देश में प्रबुद्ध सम्मेलनों की शुरुआत समाजवादियों ने ही की और देश का सबसे पहला प्रबुद्ध सम्मेलन जनवरी 1997 में रायबरेली में हुआ था। उस प्रबुद्ध सम्मेलन को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रहे जनेश्वर मिश्र और तत्कालीन रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने संबोधित किया था।''

बहराइच के महसी क्षेत्र में मंगलवार को सपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने के बाद उन्होंने कहा कि 1997 में शुरूआत होने के बाद सपा ने नवम्बर 2018 में प्रबुद्ध सम्मेलनों का दूसरा चरण और 2020 में तीसरा चरण आयोजित किया था। अब 2021 में इन सम्मेलनों का चौथा चरण चल रहा है।

भाजपा सरकार को ब्राह्मण विरोधी करार देते हुए पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार जिन ब्राह्मणों की हत्या करवा रही है, उसी ब्राह्मण कुल के मंगल पांडे ने 1857 के आंदोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध जंग का बिगुल फूंका था। ब्राह्मण के स्वाभिमान की बात आई तो चाणक्य ने धनानंद को गद्दी से उतारकर पिछड़े समाज के चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट बना दिया था।

पांडेय ने कहा ''प्रदेश भर में हो रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों के माध्यम से हम अपने उस प्रबुद्ध और ब्राह्मण समाज के बीच जा रहे हैं, जिसने देश में कभी एक तपस्वी, कभी साहित्यकार, कभी कवि, कभी बड़ा वैज्ञानिक तो कभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर देश को नई दिशा और सही दिशा देने का काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We first started the process of enlightened conferences in the country: SP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे