"हम खुद को विपक्ष में नहीं मानते हैं, हम तो अगली सरकार का हिस्सा हैं", आदित्य ठाकरे ने 'इंडिया' के विपक्षी गठबंधन होने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 8, 2023 08:19 AM2023-08-08T08:19:00+5:302023-08-08T08:21:30+5:30

शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि वो 'इंडिया' को विपक्षी गठबंधन के तौर पर नहीं बल्कि अगली सरकार के हिस्से के तौर पर देखते हैं।

"We don't consider ourselves in opposition, we are part of the next government", says Aditya Thackeray on 'India' being an opposition alliance | "हम खुद को विपक्ष में नहीं मानते हैं, हम तो अगली सरकार का हिस्सा हैं", आदित्य ठाकरे ने 'इंडिया' के विपक्षी गठबंधन होने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsआदित्य ठाकरे ने कहा 'इंडिया' विपक्षी गठबंधन नहीं बल्कि अगली सरकार का गठबंधन हैउन्होंने कहा कि हम बतौर 'इंडिया' अब खुद को विपक्षी गठबंधन नहीं मानते हैंठाकरे ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हम जीत रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि वो 'इंडिया' को विपक्षी गठबंधन के तौर पर नहीं बल्कि अगली सरकार के गठबंधन के तौर पर देखते हैं। ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से'मोदी' उपनाम केस के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई है और राहुल गांधी ने संसद में जिस तरह से वापसी की है, पूरा देश उससे खुश है।

उन्होंने कहा, "हम अब बतौर 'इंडिया' खुद को विपक्ष में नहीं मानते हैं। हम अब यह मानकर चल रहे हैं कि सभी दल अगली सरकार का हिस्सा हैं क्योंकि 'इंडिया' अगला लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है।"

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिर से सांसद बनाए जाने पर कहा, ''पूरा देश राहुल गांधी की संसद में वापसी का जश्न मना रहा है। हम हमेशा कहते रहे हैं कि कोई भी किसी के अधिकार नहीं छीन सकता, वायनाड के लोगों ने जिसे लोगों ने चुना है, वो संसद में वापस आ गये हैं और वहां के लोगों को संसद में अपनी आवाज वापस मिल गई है।"

राहुल की संसद में वापसी पर बात करें तो बीते सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने 'मोदी' उपनाम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद संसद की सदस्यता बहाल कर दी। बीते मार्च में राहुल गांधी लोकसभा अयोग्य घोषित किए गए थे। अब उन्हें दोबारा वायनाड सांसद के रूप में बहाल किया गया है।

इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने पहले ही कहा था कि 'इंडिया' के बैनर तले विपक्षी नेताओं की दो दिनों की बैठक आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच मुंबई में आयोजित होगी। विपक्ष की इस तीसरी बैठक की मेजबानी महाविकास अघाड़ी करेगी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख घटक है।

Web Title: "We don't consider ourselves in opposition, we are part of the next government", says Aditya Thackeray on 'India' being an opposition alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे