"हम देश के लिए मर नहीं सकते लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता", अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 13, 2023 01:45 PM2023-08-13T13:45:16+5:302023-08-13T13:53:05+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता है।

"We cannot die for the country but nothing can stop us from living for the country", Amit Shah said in Ahmedabad | "हम देश के लिए मर नहीं सकते लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता", अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को दिखाई हरी झंडी शाह ने कहा हम देश के लिए मर नहीं सकते लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई रोक नहीं सकता पीएम मोदी ने 'आजादी के अमृत महोत्सव' में पूरे देश में देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया है

अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में 'तिरंगा यात्रा' को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता है।

गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'हर घर तिरंगा' अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, "आजादी के 75 साल हो गए हैं, हम देश के लिए मर नहीं सकते क्योंकि देश पहले ही आजाद हो चुका है, लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता।"

उन्होंने साल 2022 के स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई घर नहीं था जहां पर तिरंगा न फहराया गया हो। शाह ने कहा, "ऐसा कोई घर नहीं था जहां 15 अगस्त 2022 को तिरंगा न फहराया गया हो। इस बार भी जब हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा, तो पूरा देश तिरंगेमय हो जाएगा।"

गृहमंत्री ने आगे कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया है।

उन्होंने कहा, ''15 अगस्त 2023 को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन होगा लेकिन इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि 15 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2047 तक हम 'आजादी का अमृत काल' मनाएंगे।''

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा शुरू करने के बाद अमित शाह ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स द्वारा आयोजित क्रेडाई सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

गुजरात भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के पर गुजरात प्रवास हैं, जहां उन्होंने बीते शनिवार को गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इसके अलावा गृहमंत्री शाह ने गुजरात के कच्छ में हरामी नाला क्रीक और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा अवलोकन पोस्ट (बीओपी) का भी निरीक्षण किया।

Web Title: "We cannot die for the country but nothing can stop us from living for the country", Amit Shah said in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे