राम मंदिर पर केशव प्रसाद के बोल- SC के फैसले का इंतजार, राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए बहुमत नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 21, 2018 12:22 IST2018-08-21T12:10:40+5:302018-08-21T12:22:01+5:30

राम मंदिर पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास लोक सभा में बहुमत है लेकिन राज्यसभा में बिल पास करने के लिए हमारे पास नंबर नहीं हैं।

We are waiting for SC's judgement we don't have the numbers in Rajya Sabha to pass a bill says KP Maurya | राम मंदिर पर केशव प्रसाद के बोल- SC के फैसले का इंतजार, राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए बहुमत नहीं

राम मंदिर पर केशव प्रसाद के बोल- SC के फैसले का इंतजार, राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए बहुमत नहीं

नई दिल्ली, 21 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का हिस्सा व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर मुद्दे को अपनी राय हाल ही में पेश की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से या तो फैसला आएगा या फिर हम बातचीत के जरिये कोई रास्ता खोजेंगे। 

ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी बात पेश की है। राम मंदिर पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास लोक सभा में बहुमत है लेकिन राज्यसभा में बिल पास करने के लिए हमारे पास नंबर नहीं हैं।  बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं है। हमें पूरा भरोसा है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आएगा। राम मंदिर के निर्माण में जो भी बाधाएं हैं, वह पूरी तरह समाप्त होंगीं या तो इस मामले में फैसला जल्द आ जाएगा या फिर हम बातचीत से मामला सुलझा लेंगे।


वहीं, इससे पहले  केशव प्रसाद मौर्य का कहा था कि लोगों को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आएगा और राम मंदिर के निर्माण की राह में मौजूदा दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। आगे उनका कहना था कि या तो फैसला आएगा या फिर हम बातचीत के जरिये कोई रास्ता खोजेंगे। 

इन सब के बावजूद उनका कहना था कि हमारे पास तीसरा विकल्प भी बचा हुआ है। तीसरा विकल्प संसद में कानून पारित करने का है। राज्यसभा में बहुमत होता तो विधेयक पारित कराकर कानून के रास्ते से मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते। फिलहाल भाजपा के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। इसलिए यह संभव नहीं है।

मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर लगातार सुनवाई चल रही है। हमें आशा है कि जल्द ही इस पर फैसला आएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौर्य का कहना है कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं। हमारे लिए भी यह आस्था का विषय है।  

Web Title: We are waiting for SC's judgement we don't have the numbers in Rajya Sabha to pass a bill says KP Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे