दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं हम, वायुसेना रक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाना जारी रखेगी: भदौरिया
By भाषा | Updated: December 21, 2019 18:53 IST2019-12-21T18:53:55+5:302019-12-21T18:53:55+5:30
वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि वायुसेना ने अपनी स्थापना के बाद से चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा दशक में युद्ध की पद्धतियों और स्वरूप में अहम बदलाव नजर आने की संभावना है।’’

वायुसेना की फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के 127 फ्लाइट कैडेट के प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने पर इस परेड का आयोजन किया गया था।
वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने रक्षा क्षेत्र में भारतीय नौसेना के महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखने का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि मौजूदा दशक में युद्ध की पद्धतियों और स्वरूप में अहम बदलाव नजर आने की संभावना है।
वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि वायुसेना ने अपनी स्थापना के बाद से चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा दशक में युद्ध की पद्धतियों और स्वरूप में अहम बदलाव नजर आने की संभावना है।’’ वायुसेना प्रमुख ने नजदीक के डुंडीगल स्थित एयरफोर्स एकेडमी में संयुक्त स्नातक परेड के दौरान कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखेगी और आप उन प्रमुख लोगों के समूह में शामिल होंगे जिनसे यह कर दिखाने को कहा जाएगा।’’
Indian Air Force: A Combined Graduation Parade was held at Air Force Academy, Dundigal, today, which marked culmination of training for 127 Flight Cadets of Flying & Ground duty branches of IAF. Chief of Air Staff, Air Chief Marshal RKS Bhadauria was reviewing officer of parade. pic.twitter.com/eY7DFo6Jpx
— ANI (@ANI) December 21, 2019
उन्होंने भरोसा जताया कि सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा करने वाले फ्लाइट कैडेट प्रत्येक कार्य को निपुणता से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम युद्ध के समूचे परिदृश्य में दुश्मन से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में हमें मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियानों में तथा उभरने वाली किसी अन्य जरूरी भूमिका में भी राष्ट्र की सक्रियता से अवश्य मदद करना चाहिए।’’ वायुसेना की फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के 127 फ्लाइट कैडेट के प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने पर इस परेड का आयोजन किया गया था।