'हमें अपने शहीदों पर गर्व है', शहीद 2,200 जवान के परिवार को स्वास्थ्य बीमा, CRPF ने किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2020 20:26 IST2020-03-15T20:26:12+5:302020-03-15T20:26:12+5:30

सीआरपीएफ के महानिदेशक ए. पी. माहेश्वरी ने बताया, '' हमने अपने शहीदों के परिवारों को विस्तृत स्वास्थ्य सेवा कवर देने का फैसला किया है. बल इन सेवाओं के लिए शत प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करेगा और यह राशि कल्याण कोष से दी जाएगी.''

'We are proud of our martyrs', CRPF announces health insurance to 2,200 jawans' families | 'हमें अपने शहीदों पर गर्व है', शहीद 2,200 जवान के परिवार को स्वास्थ्य बीमा, CRPF ने किया ऐलान

महानिदेशक ने कहा कि इससे 2,200 शहीदों के परिवार लाभांवित होंगे और उन लोगों के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी.

Highlightsकुल तीन लाख 25 हजार कर्मियों वाले देश के इस सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने 'हमें अपने शहीदों पर गर्व है.हम 19 मार्च को 81 वीं स्थापना दिवस पर उनकी वीरता का जश्न मनाएंगे' विषय की शुरुआत की है.

नई दिल्लीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपनी तरह की पहली पहल करते हुए अपनी स्थापना से अबतक शहीद हुए 2,200 जवानों के परिवारों को विस्तृत स्वास्थ्य बीमा कवर देने और इसके लिए पूरा प्रीमियम भरने का फैसला किया है.

कुल तीन लाख 25 हजार कर्मियों वाले देश के इस सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने 'हमें अपने शहीदों पर गर्व है, हम 19 मार्च को 81 वीं स्थापना दिवस पर उनकी वीरता का जश्न मनाएंगे' विषय की शुरुआत की है. इस विषय के तहत स्वास्थ्य सेवा कवर और अन्य कदम उठाए जाएंगे. सीआरपीएफ के महानिदेशक ए. पी. माहेश्वरी ने बताया, '' हमने अपने शहीदों के परिवारों को विस्तृत स्वास्थ्य सेवा कवर देने का फैसला किया है. बल इन सेवाओं के लिए शत प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करेगा और यह राशि कल्याण कोष से दी जाएगी.''

महानिदेशक ने कहा कि इससे 2,200 शहीदों के परिवार लाभांवित होंगे और उन लोगों के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेंगी जिनके अपनों ने देश की खातिर कुर्बानी दी. अब तक शहीद परिवार स्वयं ही सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रीमियम का भुगतान करते थे.

सबसे निचले पद आरक्षी या कांस्टेबल के लिए जीवनपर्यंत सुविधा के लिए प्रीमियम की राशि 30,000 रुपए है जबकि अधिकारियों के लिए प्रीमियम की राशि एक लाख 20 हजार रुपए है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक को इस बारे में तब इस विषय की जानकारी मिली जब वह विभिन्न सैनिक सम्मेलनो में जवानों से मिले.

उन्होंने बताया कि पिछले साल पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रीमियम की पूरी राशि बल ने दिया और तब सभी शहीदों को यह सुविधा देने के लिए महानिदेशक द्वारा विशेष मंजूरी दी गई. अधिकारी ने बताया कि शहीद परिवारों को विशेष कार्ड जारी किए जाएंंगे.

Web Title: 'We are proud of our martyrs', CRPF announces health insurance to 2,200 jawans' families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे