'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व' : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था

By भाषा | Updated: December 12, 2021 14:03 IST2021-12-12T14:03:29+5:302021-12-12T14:03:29+5:30

'We are proud of our forces': CDS Rawat said in his last public message | 'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व' : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था

'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व' : सीडीएस रावत ने अपने अंतिम सार्वजनिक संदेश में कहा था

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु से एक दिन पहले अपने सार्वजनिक संदेश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा था, ''अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व ।''

भारतीय थलसेना ने रविवार को 1.09 मिनट की एक वीडियो जारी किया है , जिसमें जनरल रावत ने 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को बधाई दी थी।

सेना के सूत्रों ने कहा कि वीडियो सात दिसंबर की शाम रिकॉर्ड किया गया था।

जनरल रावत, उनकी पत्नी, रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर हुई भयावह हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

वीडियो क्लिप में जनरल रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की।

वीडियो में जनरल रावत कहते हैं, ‘‘ मैं स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर सैनिकों को हार्दिक बधाई देता हूं। हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं।''

जनरल रावत ने अपने संदेश के अंत में कहा, ''अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व।''

वीडियो को इंडिया गेट परिसर में 'विजय पर्व' समारोह के उद्घाटन समारोह में भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

सोलह दिसंबर 1971 को लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के संयुक्त बलों और ''मुक्ति वाहिनी'' के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'We are proud of our forces': CDS Rawat said in his last public message

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे