हमें उन पर गर्व है, वह ईमानदार और समर्पित अधिकारी हैं, उन्होंने अपना दायित्व निभायाः पुलिस आयुक्त सज्जनर के भाई
By भाषा | Updated: December 6, 2019 19:44 IST2019-12-06T19:44:12+5:302019-12-06T19:44:12+5:30
एम सी सज्जनर ने कहा, ‘‘ मैं आज की कार्रवाई (हत्या) पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वह ईमानदार और समर्पित अधिकारी हैं। उन्होंने अपना दायित्व निभाया। हमें उन पर गर्व है।’’ पेशे से बाल चिकित्सक एम सी सज्जनर ने उत्तरी कर्नाटक के हुबली में संवाददाताओं से कहा कि (उनके भाई) आईपीएस अधिकारी अनुशासित और मृदु स्वभाव वाले हैं।

आगे चलकर वह साइबराबाद के पुलिस आयुक्त बने।
महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के सभी चार आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने पर साइबराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी सज्जनर के भाई एम सी सज्जनर ने कहा, ‘‘उन्होंने अपना दायित्व निभाया।’’
एम सी सज्जनर ने कहा, ‘‘ मैं आज की कार्रवाई (हत्या) पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वह ईमानदार और समर्पित अधिकारी हैं। उन्होंने अपना दायित्व निभाया। हमें उन पर गर्व है।’’ पेशे से बाल चिकित्सक एम सी सज्जनर ने उत्तरी कर्नाटक के हुबली में संवाददाताओं से कहा कि (उनके भाई) आईपीएस अधिकारी अनुशासित और मृदु स्वभाव वाले हैं।
पुलिस आयुक्त सज्जनर कर्नाटक के हुबली के ही रहने वाले हैं। उन्होंने लायंस इंग्लिश मीडियम स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और हुबली में ही जगदगुरु गंगाधर कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वाणिज्य में स्नातक और एमबीए किया था। उन्होंने 1996 में यूपीएससी सिविल परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
सी वी सज्जनर ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में पुलिवेंदुला के पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और आगे चलकर वह साइबराबाद के पुलिस आयुक्त बने।