गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कल करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना, जानिए क्या है बहुमत का आंकड़ा

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 19, 2019 13:52 IST2019-03-19T13:51:49+5:302019-03-19T13:52:50+5:30

सावंत अब तक गोवा विधानसभा के स्पीकर थे। वह उत्तरी गोवा स्थित सैनक्तिवलम विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले वर्ष सितंबर में कांग्रेस ने प्रमोद सावंत को विधानसभा अध्यक्ष के पद से हटाने का नोटिस भी दिया था।

We are going for the floor test tomorrow says Goa Chief Minister Pramod Sawant | गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कल करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना, जानिए क्या है बहुमत का आंकड़ा

गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कल करेंगे फ्लोर टेस्ट का सामना, जानिए क्या है बहुमत का आंकड़ा

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में नए मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत बनाए गए हैं। उन्होंने सोमवार आधी रात के बाद दो बजे शपथ ग्रहण की। उनके साथ महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धवलीकर और गोवा फॉरवर्ड के विजय सरदेसाई ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। अब भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली सरकार को बुधवार (20 मार्च) अपना बहुमत सिध्द करना होगा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वह बुधवार को फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए जाएंगे और इस सरकार में 2 डिप्टी सीएम होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि 7 दिनों का शोक होने की वजह से मेरा फूल या बधाई देकर स्वागत न करें।   

इससे पहले सावंत अब तक गोवा विधानसभा के स्पीकर थे। वह उत्तरी गोवा स्थित सैनक्तिवलम विधानसभा सीट से विधायक हैं। पिछले वर्ष सितंबर में कांग्रेस ने प्रमोद सावंत को विधानसभा अध्यक्ष के पद से हटाने का नोटिस भी दिया था। प्रमोद का नाम बीते 2-3 दिनों से मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में था। इससे पूर्व, राज्य में तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम में सोमवार को दिनभर मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर मंथन होता रहा।



आपको बता दें, गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं। इनमें चार सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं और बहुमत के लिए 19 सीटें चाहिए। बीजेपी के पास 12 सीटें, जीएफपी के पास 3,  एमजीपी के पास 3, निर्दलीय के पास 3 सीटें हैं। वहीं, कांग्रेस के पास 14 और राकांपा के पास एक सीट है। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि बीजेपी 21 सीटें जुटा चुकी है और वह बहुमत सिद्ध करने में कामयाब रहेगी।

गोवा के नए मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का राजनीतिक करियर कोल्हापुर से ही शुरू हुआ था, जब वे यहां मेडिकल शिक्षा ले रहे थे। उसी समय उन्होंने जनरल सेक्रेटरी (जी.एस.) पद का चुनाव जीत कर अपने नेतृत्व गुणों का परिचय दे दिया था। बारहवीं तक गोवा में पढ़ाई करने के बाद सावंत ने आगे की शिक्षा के लिए 1991 में कोल्हापुर के रंकालवेश दुधाली क्षेत्र में स्थित गंगा आयुर्वेदिक कॉलेज में एडमिशन लिया था। उस समय वे रंकाला क्षेत्र में किराये से रहते थे। वे 2012 में पहली बार साखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुने गए। उस समय कोल्हापुर के उनके 1997 के बैच ने उनका सत्कार किया था। उसके बाद वे दूसरी बार विजयी हुए और विधानसभा स्पीकर बने।

Web Title: We are going for the floor test tomorrow says Goa Chief Minister Pramod Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे