डब्ल्यूसीडी ने 49 अधिकारियों को देर से आने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया
By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:05 IST2021-07-14T17:05:57+5:302021-07-14T17:05:57+5:30

डब्ल्यूसीडी ने 49 अधिकारियों को देर से आने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया
नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग ने देर से आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए 49 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे तीन दिन के भीतर अपने जवाब दाखिल करने को कहा है।
डब्ल्यूसीडी विभाग के मुताबिक अगर ये अधिकारी नोटिस का जवाब देने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को 13 जुलाई को नोटिस जारी किया गया है उनमें सहायक निदेशक, कनिष्ठ सहायक, कल्याण अधिकारी, उप निदेशक, कंसल्टेंट, पर्यवेक्षक और आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) समेत अन्य शामिल हैं।
जारी किए गए नोटिस में कहा गया, “यह लगातार देखा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे कई सहयोगी निर्धारित कार्यालयी घंटों से बहुत देर से आ रहे हैं और कार्यालयी समय समाप्त होने से पहले निकल जा रहे हैं, यह हमारे विभाग की कार्यक्षमता को प्रभावित कर रहा है। इस तरह की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आप सबको एहसास होना चाहिए कि आपका कार्य समयबद्ध तरीके से और ईमानदारी से होना चाहिए। लेकिन ऐसा होते दिख नहीं रहा है।”
विभाग समाज के कमजोर तबकों के लिए लगातार काम कर रहा है, यह बताते हुए इसने कहा कि, “उनकी सफलता अधूरी रहेगी अगर हम हमारी जिम्मेदारियों से दूर रहेंगे तो।”
नोटिस में कहा गया, “डब्ल्यूसीडी विभाग संवेदनशील विभाग है जो समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए काम करने को तैयार है। विभाग इस दिशा में लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहा है और आप सभी के सहयोग के साथ, हम इसमें सफल भी हो रहे हैं।”
विभाग ने सभी प्रभागों के प्रभारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वे और उनके अधीनस्थ कर्मचारी समय पर आएं, काम पूरा करें और समय पर घर जाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।