WBCHSE WB HS 12th Result 2024: अभिक दास ने 99.2 फीसदी अंकों से किया टॉप, यहां देखिए टॉपर्स की पूरी सूची

By आकाश चौरसिया | Published: May 8, 2024 02:06 PM2024-05-08T14:06:45+5:302024-05-08T14:21:30+5:30

WBCHSE WB HS 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने ये भी बताया कि अभिक दास पहले नंबर पर है, जबकि सौम्या दीप साहा दूसरी नंबर पर रहीं।

WBCHSE WB HS 12th Result 2024 abhik das high score now top across state | WBCHSE WB HS 12th Result 2024: अभिक दास ने 99.2 फीसदी अंकों से किया टॉप, यहां देखिए टॉपर्स की पूरी सूची

फाइल फोटो

Highlightsपश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट किए जारीइस बार पास होने का प्रतिशत 89.99 फीसद रहा बोर्ड के मुताबिक, 7.5 लाख कैंडिडेट इस एग्जाम में सम्मलित हुए

WBCHSE WB HS 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने ये भी बताया कि अभिक दास पहले नंबर पर है, जबकि सौम्या दीप साहा दूसरी नंबर पर रहीं, जबकि अभिषेक गुप्तो तीसरे पोजिशन पर रहें। इस बार पास होने का प्रतिशत 89.99 फीसद रहा है। वहीं, 7.5 लाख बच्चे इस एग्जाम में सम्मलित हुए थे।रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा की है। 

परिणाम के माध्यम से घोषित किया गया और छात्र अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जल्द ही अपना स्कोर देख सकते हैं। वहीं, कक्षा 12वीं में 6.7 लाख बच्चे पास हो गए हैं। अलिपुरद्वार के अभिषेक दास ने 500 में से 496 लाकर टॉप करते हुए 99.2 फीसद अंकों के साथ शीर्ष पर रहे।  

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12वीं के एग्जाम 16 फरवरी से 29 फरवरी के बाच हुए थे। ये परीक्षा सुबह एक शिफ्ट में सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक हुआ। इसके साथ लिखित परीक्षा में छात्रों को अतिरिक्त 15 मिनट भी गिए गए थे। बोर्ड ने ये भी बताया कि चौथी रैंक पर एकत्रित रूप से प्रतीची रे तालुकदार, स्नेहा घोष रहीं। 

WBCHSE WB HS 12th Result 2024: बोर्ड ने ये भी बताया कि हुगली में 13,  बकुरा में 9,  दक्षिण दखिन परगना में 7 कोलकाता में 5 और पूर्वी बर्धमान, पूर्वी मिदनापुर में 4 बच्चों ने टॉप किया। पश्चिम बंगाल के 12वीं रिजल्ट 2024 में 15 जिलों के कुल 58 छात्र टॉप 10 की सूची में हैं।

परिषद ने ये भा जानकारी देते हुए कहा कि साइंस स्ट्रीम में, 97.19 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिषद ने इसके महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस बार आए परिणामों में यह छात्रों का सर्वोत्तम प्रतिशत है।

22.38 प्रतिश छात्रों ने 70 फीसदी अंक से ज्यादा हासिल किए, 8.47 फीसदी कैंडिडेट ने 80 फीसद या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए, जबकि शीर्ष पर रहने वालों का प्रतिशत 40.92 रहा। वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले बच्चों ने 86.97 प्रतिश के साथ अच्छे अंक हासिल किए। 

इसके साथ बोर्ड ने घोषणा की अगर आप स्क्रूटनी के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 7 दिनों के भीतर संशोधित परिणाम मिल जाएगा। हालांकि, इस बात पर सरकार को ध्यान देना होगा अगली बार होने वाली परीक्षा में किसी तरह लीक होने की बात सामने न आए क्योंकि इस बार 41 केस को लेकर शिकायत परिषद को मिली, जहां मोबाइल फोन छात्रों के पास मिले और इसी आधार पर बच्चों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया। 12वीं की परीक्षा में कुल 755324 बच्चों ने परीक्षा दी। 

Web Title: WBCHSE WB HS 12th Result 2024 abhik das high score now top across state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे