"लोगों के लिए, मैं इस्तीफा देने को तैयार"..., कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों से बोलीं ममता बनर्जी

By अंजली चौहान | Updated: September 12, 2024 20:00 IST2024-09-12T19:47:26+5:302024-09-12T20:00:23+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं अभी भी कह रही हूं कि न आने और हमें दो घंटे तक इंतजार कराने के लिए मैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी। मैं उन्हें माफ कर दूंगी क्योंकि बड़े होने के नाते, अपने छोटों को माफ करना हमारी जिम्मेदारी है।"

WB CM Mamata Banerjee said For people sake I am ready to resign I also want justice for murdered RG Kar hospital doctor | "लोगों के लिए, मैं इस्तीफा देने को तैयार"..., कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों से बोलीं ममता बनर्जी

"लोगों के लिए, मैं इस्तीफा देने को तैयार"..., कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों से बोलीं ममता बनर्जी

Highlightsममता बनर्जी इस्तीफा देने के लिए तैयारप्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों से कही बात

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों के बीच आक्रोश है। राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर काम पर लौटने से मना कर चुके हैं, वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज डॉक्टरों को संदेश दिया। दरअसल, ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "लोगों की खातिर, मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं; मैं आरजी कर अस्पताल के मारे गए डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हूं।"

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं अभी भी कह रही हूं कि न आने और हमें दो घंटे तक इंतजार कराने के लिए मैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी। मैं उन्हें माफ कर दूंगी क्योंकि बड़े होने के नाते, अपने छोटों को माफ करना हमारी जिम्मेदारी है।" 

उन्होंने कहा, "हम अपने डॉक्टर भाइयों और बहन से मिलने के लिए दो घंटे से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें यहां आमंत्रित किया गया था। हमने उन्हें एक पत्र लिखा और उन्होंने हमें आश्वासन देते हुए लिखा कि वे आएंगे... उनकी पुष्टि मिलने के बाद ही, हमने उन्हें आमंत्रित किया, लेकिन यह है दो घंटे हो गए हैं और अभी तक उनकी ओर से कोई संवाद नहीं हुआ है। हमने उनसे खुले दिमाग से आने और किसी भी मुद्दे पर बात करने को कहा है।''

Web Title: WB CM Mamata Banerjee said For people sake I am ready to resign I also want justice for murdered RG Kar hospital doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे