Wayanad Landslide Updates: राष्ट्रीय आपदा घोषित हो, केरल में दो दिन शोक, 89 की मौत, 116 घायल, देखें अपडेट

By अंजली चौहान | Published: July 30, 2024 03:12 PM2024-07-30T15:12:26+5:302024-07-30T16:14:23+5:30

Wayanad Landslide Updates: केरल के वायनाड में मंगलवार सुबह लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। दक्षिणी राज्य के लिए लगभग हर साल यही कहानी है।

Wayanad Landslide live Updates National disaster declared, two days mourning in Kerala, 89 dead, 116 injured | Wayanad Landslide Updates: राष्ट्रीय आपदा घोषित हो, केरल में दो दिन शोक, 89 की मौत, 116 घायल, देखें अपडेट

Wayanad Landslide Updates: राष्ट्रीय आपदा घोषित हो, केरल में दो दिन शोक, 89 की मौत, 116 घायल, देखें अपडेट

Wayanad Landslide Updates: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। जैस-जैसे एनडीआरएफ की टीम मलबा हटाने का काम कर रही है वैसे-वैसे लाशों का निकलना जारी है। केरल के राजस्व मंत्री के कार्यालय ने ताजा जानकारी दी है जिसके मुताबिक, भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है और करीब 116 लोग घायल हुए हैं। स्थिति को देखते हुए वायनाड में कुल तीन शिविर स्थापित किए गए हैं। 12 का कलपेट्टा सरकारी अस्पताल में और 77 का WIMS वायनाड में इलाज चल रहा है।

डब्ल्यूआईएमएस में 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि मेप्पाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और व्यथिरी तालुक अस्पताल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मेप्पाडी सीएचसी में 27 घायलों का इलाज चल रहा है। बाथरी तालुक अस्पताल में 35 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि 27 लोगों का इलाज चल रहा है।

वायनाड भूस्खलन राहत प्रयासों में सहायता के लिए, सूचना और जनसंपर्क विभाग (पीआरडी), केरल ने जिला और राज्य स्तरीय मीडिया नियंत्रण कक्ष खोले हैं। ये आधिकारिक अपडेट और घोषणाएँ प्रदान करने के लिए 24/7 संचालित होंगे। वायनाड सिविल स्टेशन पर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष की देखरेख कन्नूर और कोझिकोड के उप निदेशक करते हैं तथा वायनाड जिला सूचना अधिकारी पी रशीद बाबू द्वारा समन्वय किया जाता है। संपर्क नंबर 0483-2734387 है। सचिवालय में स्थित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से 0471-2327628 या 2518637 पर संपर्क किया जा सकता है।

संसद में उठा भूस्खलन हादसा

कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने मंगलवार को संसद में मांग की कि वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। माकपा सांसद जॉन ब्रिटास ने रक्षा, गृह और वित्त मंत्रालय से सहायता मांगी। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने वायनाड भूस्खलन में लोगों की मौत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें आवश्यक कदम उठा रही हैं।

राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस त्रासदी को देखते हुए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है।

नड्डा ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि यह केवल केरल की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरा देश चिंतित है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार सक्रिय रूप से काम कर रही है और केरल में राहत कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार की ओर से मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की और उन्हें आश्वासन दिया।"

नड्डा ने आगे कहा कि राहत के लिए केंद्रीय एजेंसियों से सहायता प्रभावित स्थल पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार के साथ समन्वय में काम किया जा रहा है। अभी प्राथमिक काम शवों को बरामद करना और जिन्हें बचाया जा सकता है उन्हें बचाना है। हमें आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय करना चाहिए। यह सब किया जा रहा है।"

डीएससी सेंटर कन्नूर से लगभग 200 भारतीय सेना के जवान, कोझिकोड से 122 टीए बटालियन को साइट पर भेजा गया। भारतीय नौसेना के 30 विशेषज्ञ तैराकों की एक टीम तैनात की जा रही है। रक्षा अधिकारियों के अनुसार, वायु सेना स्टेशन सुलूर से दो हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं। 

Web Title: Wayanad Landslide live Updates National disaster declared, two days mourning in Kerala, 89 dead, 116 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे